सभी ने कहा- ऐसा प्रतिनिधि चूंनेंगे जो क्षेत्र का विकास करें

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार मतदान किया। उनमें उत्साह नजर आया। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में मतदान को अधिकार बताते हुए योग्य उम्मीदवार चुनने की बात कही।
युवाओं में दिखा खासा उत्साह-
मतदान पर गर्मी का असर भी पडा। युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। अपने मत का प्रयोग कर वे उत्साहित थे। पहली बार मतदान करने वाले में अलग ही प्रकार की खुशी थी। यह पहला लोकसभा चुनाव है जब मतदान को लेकर मतदाताओ में पहली बार जबर्दस्त उत्साह नहर आा। छुट्टी न मनाते हुए वे घर से बाहर निकले, उन्होनें मतदान किया।
मेने किया फहला वोट, निभाई भूमिका:
– शिवानी सोनी ने कहा खुशी है इस बार मैंनेे पहला अपना वोट डाला। अपने वोट का प्रयोग कर देश का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया। अन्य लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। मैं चाहती हूं हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा चुना जाए जो क्षेत्र का विकास कर सकें।
जनप्रतिनिधि ऐसा होगा जो विकास करें, भ्रष्टाचार नहीं-
– श्रुति भट्ट बोली पहली बार वोट डाला। अब हम भी जनप्रतिनिधि चुनने में अपने मत का प्रयोग करने के हकदार हो गए। हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा होगा जो विकास करें, भ्रष्टाचार नहीं।
जनता की आवाज सुने और उनकी समस्याओं को सुलझाए-
– इलाक्षी पाटीदार ने बताया सरकार ने मुझे मतदान का अधिकार दे दिया है। हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा होगा जो जनता की आवाज सुने और उनकी समस्याओं को सुलझाए। क्षेत्र में उद्योग-धंधे के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाए। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाए व जनकल्याणकारी योजना बनाए।
विकास पर किया वोट-
– अनुज धानुक ने कहा मैं भी मतदाता हूं, भारत-भाग्य विधाता हूं। हम युवा ऐसा सांसद चुनेंगे जो युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा व देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। साथ ही उनके क्षेत्र, शहर का विकास करवा सके, ऐसे व्यक्ति को अपना पहला वोट दिया है।
———–

Leave A Reply

Your email address will not be published.