झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट ।
सड़क निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन् ने रायपुरिया नगर में टू लेन सड़क का निर्माण किया था सड़क के साथ ही सड़क किनारे आरसीसी की बंद नालियो का निर्माण इसलिए किया गया था की बारिश के समय नालियो का पानी सड़को पर एकत्रित नहीं होकर नालियो में बह निकले परंतु सड़क किनारे बनाई गई इन नालियो में छेद नहीं किये गए जिसके कारन सड़को का पानी नालियो में ना जाकर सड़को पर ही एकत्रित होकर ना सिर्फ गंदगी फेला रहा अपितु ग्रामीणों के लिए परेसानी का सबब बन कर उनके घरो में पानी भी घुस रहा हे मूसलाधार बारिश के दौरान ये पानी सड़को की उचाई की तुलना में निचे बने हुवे घरो में भी घुस रहा हे परंतु ग्रामीणों की इस समस्या को सुनने देखने। वाला कोई नहीं हे ज्ञातव्य हे की उक्त कंपनी सड़क निर्माण के दौरान शुरुवात से लेकर आखरी तक विवादों में रही । अब इस लापरवाही का खामियाजा आज भुगतान पड़ रहा हे इस समस्या की शिकायत ग्रामीणों ने मौखिक रूप से ग्राम के सरपंच सूखराम मैदा और सचिव मोहन मावि से की तो उनका कहना हे की हमें काम करना हे नगर के ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करेंगे जहा सड़को का पानी नालियो में नहीं जा रहा हे वह मजदुर लगाकर छेद करवा देंगे अब देखना यह हे की क्या ग्रामीणों की इस समस्या पर प्रसासन का ध्यान जाता हे या समस्या जस की तस बनी रहती हे।