सडक कंपनी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा रायपुरिया

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट ।

IMG-20150622-WA0300IMG-20150622-WA0298सड़क निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन् ने रायपुरिया नगर में टू लेन सड़क का निर्माण किया था  सड़क के साथ ही सड़क किनारे आरसीसी की बंद नालियो का निर्माण इसलिए किया गया था की बारिश के समय  नालियो का  पानी सड़को पर एकत्रित नहीं होकर नालियो में बह निकले परंतु सड़क किनारे बनाई गई इन नालियो में छेद नहीं किये गए जिसके कारन सड़को का पानी नालियो में ना जाकर सड़को पर ही एकत्रित होकर ना सिर्फ गंदगी फेला रहा अपितु ग्रामीणों के लिए परेसानी का सबब  बन कर उनके घरो में पानी भी घुस रहा हे मूसलाधार बारिश के दौरान ये पानी सड़को की उचाई की तुलना में निचे बने हुवे घरो में भी घुस रहा हे परंतु ग्रामीणों की इस समस्या को सुनने देखने। वाला कोई नहीं हे ज्ञातव्य हे की  उक्त कंपनी सड़क निर्माण के दौरान शुरुवात से लेकर आखरी तक विवादों में रही । अब इस लापरवाही का खामियाजा आज भुगतान पड़ रहा हे इस समस्या की शिकायत ग्रामीणों ने मौखिक रूप से ग्राम के सरपंच सूखराम मैदा और सचिव मोहन मावि से की तो उनका कहना हे की हमें काम करना हे नगर के ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करेंगे जहा सड़को का पानी नालियो में नहीं जा रहा हे वह मजदुर लगाकर छेद करवा देंगे अब देखना यह हे की क्या ग्रामीणों की इस समस्या पर प्रसासन का  ध्यान जाता हे या समस्या जस की तस बनी रहती हे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.