संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न

0

शान ठाकुर, पेटलावद 
मालवा प्रांत का व्यवसायी संघ शिक्षा वर्ग प्रथम बार झाबुआ जिले के पेटलावद में लगने जा रहा है जो की दिनांक 17 मई से 2 जून तक स्थानीय सीएम राइज स्कूल में लगेगा। संघ शिक्षा वर्ग के कार्य का भूमिपूजन और ध्वज पूजन शुक्रवार 9 मई को किया गया जिसमें माननीय विभाग संघचालक श्री तेजराम जी माँगरोदा और विभाग सह कार्यवाह आकाश चौहान द्वारा पूजन संपन्न करवाई गई। विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वज स्थापीत किया गया। इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ता और नगर के गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति भी बडी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया।

भूमीपूजन के पश्चात एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें संघ शिक्षा वर्ग के व्यवस्था पालक व रतलाम विभाग सह कार्यवाह आकाश चौहान ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि झाबुआ जिले के पेटलावाद को शिक्षा वर्ग की व्यवस्था मिली,पूरी कार्य योजना सभी के सामने रखी और कार्य योजना में लगे सभी 27 विभागों के कार्यकर्ताओं के दायित्व के बारे में परिचय करवाया।
इस मौके पर तेजराम जी ने कहा कि संघ का शिक्षा वर्ग संस्कारों का निर्माण करने का स्थल है जहां पर किताबी ज्ञान नहीं परोक्ष काम करते हुए प्रेरणा दी जाती है। जिसमें आये हुए शिक्षक व शिक्षार्थी एक समान होते है। दोनो को एक समान स्थितियों में रह कर एक जैसा परिश्रम करना होता है। संघ शिक्षा वर्ग मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य की भावना को दृढ करता है। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को अपने कर्तव्य के निर्वाह के लिए प्रेरीत किया गया। सीएम राइज स्कूल में संघ शिक्षा वर्ग की तैयारियां चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.