श्री हनुमान जन्मोत्सव: जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, आज धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री हनुमान जन्मोत्सव

0

सलमान शैख़@ पेटलावद

शहर सहित समूचे अचल में आज श्री हनुमान जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के दर्शन और पूजन का सिलसिला जारी हैं। ऐसी मान्यता है कि चैत्र मास की पूर्णिमा को ही भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान ने माता अंजनी के गर्भ से जन्म लिया। जगह-जगह विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। लोगों ने व्रत रखे हैं। जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों को सब्जी, पूड़ी और खीर का प्रसाद खिलाया जा रहा है।
रामायण की चौपायी ओर सुंदरकांड पाठ के स्वर अलसुबह चार बजे से ही शुरू हो चुके थे। पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। हनुमान मंदिरों पर जय हनुमान ज्ञान गुण सागर सुनाई दे रही है। नगर के शंकर मंदिर पर हनुमान प्रतिमा के समक्ष व पम्पावती नदी के किनारे स्थित खेडापति हनुमान मंदिर व बडा रामजी मंदिर स्थित बजरंग बली मंदिर पर अल सुबह 4 बजे से यज्ञ शुरू हो गया था। इसी प्रकार शनि मंदिर, थांदला मार्ग, रूपगढ मार्ग के पूर्वामुखी हनुमान प्रतिमाओं का भी विशेष श्रृंगार किया गया तो हवन, पूजन, सुंदरकांड के बाद प्रसादी वितरण हुआ। वहीं नगर से 2 किलोमीटर दुर कड़ावद बारी और खोरिया गांव में भी हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.