श्रम विकास सचिव ने किसानों ली जानकारी

0

झाबुआ लाइव के लिए घुघरी से वीरेंद्र बसेर की रिपोर्ट-
प्याज खरीदी की समीक्षा के लिए श्रम विकास के अपर सचिव बी राजगोपाल नायडू ने करवड़ में किसानों के खेत पर जाकर प्याज भंडारण की जानकारी ली। उन्होंने किसान हितेन्द्र पाटीदार, महेशचंद्र पाटीदार से प्याज उत्पादन की जानकारी ली। इस दौरान किसान हितेन्द्र पाटीदार ने बताया 3000 प्याज कट्टो का उत्पादन बताया, तो वही महेशचंद्र पाटीदार 2000 प्याज कट्टो का उत्पादन के बारे में बताया। इस पर श्रम विकास अपर सचिव ने पूछा- कितने तोले कितने शेष बचे, पैसे खाते में आये या नही और जाते जाते किसानों को कह भी गए 25 जून पंजीयन की आखरी तिथि है। वहां खड़े पत्रकार साथियो से भी जानकारी ली। कहीं कोई व्यापारी तो नहीं तौल रहा, उनके साथ कलेक्टर आशीष सक्सेना, एडीएम दिलीप कापसे, एसडीएम सीएस सोलंकी सहित समस्त अधिकारी मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.