शौचालय प्रभारी परमार ने दो वर्ष पूर्व बनवाई 70 हजार रुपए की ईंटे, भुगतान के लिए सीईओ के पास पहुंचा, तो किया दुव्र्यवहार, एसडीएम से लगाई गुहार

0

हरीश राठौड़ पेटलावद
पेटलावद जनपद में पदस्थ कर्मचारी और शौचालय प्रभारी बाबूलाल परमार द्वारा एक व्यक्ति से दो वर्ष पूर्व शौचालय के नाम पर ईंटे खरीदने और अब तक भुगतान नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं शिकायतकर्ता द्वारा सीईओ एमके घनघोरिया द्वारा दुव्र्यवहार का आरोप लगाया।
यह है मामला-
पेटलावद निवासी मनीष पिता गंगाराम प्रजापत और उसकी माता कमलाबाई पति गंगाराम प्रजापत के द्वारा एसडीएम हर्षल पंचोली नाम एक शिकायती आवेदन पत्र प्रभारी नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह भिंडे को सौंपते हुए गुहार लगाई कि जनपद कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी बाबूलाल परमार जिनके पास क्षेत्र में शौचालय निर्माण का प्रभार भी है, द्वारा शौचालयों के निर्माण हेतु दो वर्ष पूर्व 16 हजार ईंटे मंगवाई गई थी, जिसका भुगतान 70 हजार रूपए आज दिनांक तक बाबूलाल परमार द्वारा अदा नहीं किया गया है। अब मेरे द्वारा बाजार से कर्ज लेकर ईंटे बनाई गई थी कर्जदार लगातार परेशान कर रहे है, जब दो वर्ष तक रूपए का भुगतान नहीं हुआ तो पीडि़त इस बात को लेकर सीईओ घनघोरिया के पास पहुंचा तो सीईओ द्वारा पीडि़त के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए कहा कि मैं किसी अधिकारी से नहीं डरता हूं। तुझे जहां शिकायत करनी है कर दे। पीडि़त द्वारा दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने और रूपए का भुगतान कराने की मांग अपने आवेदन दिया। वहीं पीडि़त का कहना है कि मै लगातार दो वर्ष से भुगतान हेतु चक्कर काट रहा हूं यदि रूपए नहीं मिले तो मेरा परिवार भूखे मरने की नौबत पर आ जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.