शौचालय निर्माण में प्रगति नहीं होने पर 11 सरपंच को धारा 40 का नोटिस, दो सचिवों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
11 पंचायतों के सरपंच के खिलाफ धारा 40 में नोटिस जारी किया जाए और दो सचिवों की वेतनवृद्धि रोकी जाए साथ ही एक पंचायत सचिव को खुले में शौच मुक्त होने तक पंचायत से रिलीव नहीं किया जाए। यह अंतिम बैठक है इसके बाद सीधे कार्रवाई होगी। अब कोई बैठक नहीं होगी यदि कार्य में प्रगति नहीं दिखाई गई तो सीधे कार्रवाई के लिए सभी तैयार रहे। उक्त निर्देश जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे ने 100 से अधिक शौचालय निर्माण बाकी टारगेट वाली 32 पंचायतों की बैठक में दिए। उन्होंने स्पष्ट किया गया कि ग्राम पंचायत टेमरिया, महुडिपाडा, बेकल्दा, मोईचारणी, घुघरी, देहंडी, मठमठ, गुणावद, मोहनपुरा, गंगाखेड़ी, धतुरिया के सरपंच को धारा 40 के तहत नोटिस दिया जाए। क्योंकि वे कार्य की प्रगति में ध्यान नहीं दे रहे है और शौचालय निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही बेकल्दा सचिव के दो इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बामनिया के सचिव को बामनिया से तब तक रिलीव नहीं किया जाए जब तक की ग्राम पंचायत बामनिया खुले में शौच मुक्त नहीं हो। जिला पंचायत सीईओं ने कड़ा रूख अपनाते हुए सख्त निर्देश दिए है कि 30 जुलाई तक पेटलावद विकासखंड को ओडीएफ घोषित करवा लिया जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए सभी जिम्मेदार तैयार रहे।
मुख्यालय पर निवास करें.
इसके साथ ही पीसीओ, सब इंजीनियर, नोडल अधिकारी व अन्य समस्त सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने मुख्यालय पर ही निवास करे। यदि कोई अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर नहीं मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कहीं गई। गौरतलब है कि पेटलावद शौचालय निर्माण में जिले में सर्वाधिक पीछे चल रहा है जिस कारण से राज्य स्तर से भी विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूरे प्रदेश की 11 पंचायतों में पेटलावद का भी नाम आ रहा है जिस कारण से हमेशा अधिकारियों की क्लास लगाई जा रही है. जिसके लिए हर माह की प्रगति को बढ़ाने के लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे है। विशेष रूप से 32 पंचायत जहां पर 80 प्रतिशत कार्य बाकी है उन पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसके लिए मंदसौर जिले से 12 स्वच्छाग्राही की टीम भी बुलाई गई है। इसके साथ ही विशेष रूप से एक बीडीओ की नियुक्ति की गई। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया, बीडीओ राजेश बाहेती, जिला समन्वयक एसके सुमन, ब्लाक समन्यवयक बाबूलाल परमार, सब इंजीनियर, पीसीओ, सचिव ,सरपंच,रोजगार सहायक,स्वच्छाग्राही, संकुल सहजकर्ता और प्रेरक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.