शीतला सप्तमी: सिर्वी समाज कल खेेलेगा बैतमार होली, करड़ावद में लगेगा सप्तमी मेला

0

सलमान शेख@ पेटलावद

शीतला सप्तमी पर्व कल श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई जाएगी। वहीं शहर में सिर्वी समाज वर्षो से चली आ रही परंपरा को निभाएगा। सप्तमी पर्व को सिर्वी समाज ब्रज होली के रूप में मनाएगा। इस दिन सिर्वी समाज बेतमार (लठ्ठ मार) होली खेलेगा। होली चौक और चमठा चौक पर यह आयोजन किया जाएगा। जिसमें पानी के एक बड़े कुंड केचारो ओर महिलाएं मेहंदी की लकड़ी लेकर खड़ी रहेगी और युवको के ऊपर लकड़ी से प्रहार करेगी। यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है।
शीतला सप्तमी पर लगेगा दो दिवसीय मेला, लगे झूले-चकरी:
शीतला सप्तमी के अवसर पर ग्राम पंचायत के तत्वाधान में दो दिवसीय मेले का आयोजन कल बुधवार 27 मार्च से होगा। हालांकि कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन चुस्त-दुरूस्त रहेगा क्योकि मेले में दोनो ही प्रुमुख पार्टीयो के नेता व पदाधिकारी भी पहुंचकर चुनावी रंग घोलेंगे।
बता दे कि मेले में आसपास के ग्रामीण क्षैत्रों से बडी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। पूर्व तैयारियों में झूले चकरी बडी संख्या में यहां पहुंचकर लग चुके हैं। प्रतिवर्षानुसार मेले में व्यपारीयो की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा तथा पेयजल की समुचित व्यस्था पंचायत द्वारा की जाएगी ताकि मेले में आने वाले नागरिको को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग का केंप भी लगाया जाएगा। वहीं बिजली व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी की जा रही है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.