शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने मनाया काला दिवस, लगाए आरोप लोकतंत्र की हत्यारी है भाजपा

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झकनावदा द्वारा शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस के रूप में मनाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड पर चेहरे चेहरे पर काले झंडे लेकर आरोप लगाया ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा धन बल के आधार पर लोकतंत्र की हत्या कर चुनी हुई सरकार को गिराया उसके विरोध स्वरूप100 दिन काला दिवस के रूप में मनाया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय वोहरा ने कहा भाजपा सरकार ने धन बल के आधार पर 22 विधायक विधायक को खरीदा और लोकतंत्र की हत्या की विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मेडा ने संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस सरकार में वृद्धा पेंशन बढ़ाई गई और किसानों का कर्ज माफ किया गया लेकिन जनता के आधार पर नहीं धन बल पर बनी सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है पेट्रोल डीजल के भाव चरम सीमा पर है । विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र राठौर करते हुए कहा कांग्रेस सरकार में बिल सो रुपए आते थे। आज हजारों में हमारे भाइयों बहनों के बिल आ रहे हैं ।यह सब भ्रष्ट भाजपा सरकार में हो रहे हैं इस अवसर पर नारायण पटेल दीपक चौधरी श्रेयांश वोहरा कल सिंह भाबर बाबू सिंह वसुनिया राकेश मेडा सुखिया मेङा कालु खराङी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.