वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय महाविद्यालय पेटलावद में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रोग्राम अंतर्गत 28 दिवसीय फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला रखी गई थी, जो कि 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 8 नवंबर तक चली, जिसका समापन गत दिवस हुआ और जिन छात्रों ने प्रशिक्षण लिया उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर फोटो और वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण देने वाले पडिय़ार स्टूडियो के संचालक मोहनलाल पडिय़ार ने कहा कि फोटोग्राफी वह कला है जो आदमी को धैर्य के साथ प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण को सहेजने की शिक्षा देती है। क्योंकि फोटो में जीतना प्राकृतिक वातावरण रहेगा उतना ही सुंदर फोटो बनेगा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. किरण दुबे ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि पेटलावद में कॉलेज में 2 प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे है। इसी प्रकार बड़वानी कॉलेज में 4 प्रशिक्षण चल रहे है हम यहां पर भी चार प्रकार के प्रशिक्षण प्रारंभ करना चाहते है। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के प्रभारी डॉ. कांतु डामर और स्टाफ और छात्र मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.