विद्युत मंडल के सहायक लाइनमैन लक्ष्मणसिंह सिसोदिया रिटायरमेंट पर दी विदाई

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
शासकीय सेवा में रहकर मैंने हरसंभव अपने स्टाफ और जहां भी पदस्थ रहा वहां पर पूरी तन्मयता के साथ काम करने का प्रयास किया आज मैं अपने 35 वर्षों की शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होकर अपने घर जा रहा हूं। मुझे मेरे स्टाफ की कमी सदैव खलेगी इस उम्र में भी मेरे स्टाफ के सदस्य ने मेरा परिवार की तरह सहयोग किया जिसके लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा। उक्त संबोधन अपने सेवानिवृत्त कार्यक्रम लक्ष्मण सिंह सिसौदिया ने व्यक्त किए। सिसौदिया ने कहा कि लंबी शासकीय सेवा के बाद आज इसे छोड़कर जाना दुख भरा है परंतु अब परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर कनिष्ठ यंत्री दिनेश कुमार मोहनिया ने कहा सम्मानीय सिसौदिया का कार्यकाल हमारे लिए काफी अच्छा रहा सदन से मुझे कुछ सीखने को ही मिला इनकी कमी हमें खलेगी हमारे स्टेप के लिए अच्छे मार्गदर्शक थे। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर राधेश्याम वैरागी ने कहा सिसौदिया, का व्यवहार एक बड़े भाई की तरह रहा जब भी मैं इनसे को सहयोग की अपेक्षा रहती चंद मेहता के साथ काम को पूरा करते हैं। इस अवसर पर सहायक लाइनमैन रतन नाथ, रामसिंह कामदार, दामोदर पडियार, प्रकाश, गोपाल लछेटा, राजेश परमार, लाल सिंह, राहुल, हीरालाल, विष्णु सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.