वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में जुटे 250 किसान

0

13pet-01aझाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नाबार्ड राष्ट्रीय ग्रामीण विकास बैंक के स्थापना दिवस पर नाबार्ड ने वित्तिय साक्षरता कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में किसान क्लब जेएलजी प्रोड्यूसर कंपनी के एसएचजी के 250 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक पी साहू ने नाबार्ड द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बैंक आफ बडौदा के लीड बैंक मैनेजर प्रीतेश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री फसल योजना के बारे में किसानों की फसल सुरक्षा हेतु नई पहल से जुडने के लिए प्रेरणा दी। खेती की नई तकनीक,सिंचाई व्यवस्था में ड्रीप, स्प्रींकलर ,ग्रीन हाउस से प्रति एकड उत्पादन में वृद्वि के बारे में उद्यानिकी अधिकारी पेटलावद सुरेश इनवाती ने जानकारी प्रदान की। एफएलसी झाबुआ जनेंद्र सिंह चौहान ने बताया की वित्तिय साक्षरता से छोटे एवं लघु किसान भी अपनी जरूरतों को हासील कर सकते है एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए वित्तीय साक्षरता नई उम्मीद के रूप में साबित हुई है। जिला सहकारी उपभोक्ता बैंक के प्रबंधक केएस कलमीया ने किसानों को बैंक के विभिन्न लाभों से अवगत कराया। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के प्रबंधक एनके गर्ग ने वित्तीय स्वालम्बन पर जोर दिया तथा किसानों को बैंकों से अच्छे सम्बंध स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के संचालक संस्था महात्मा गांधी प्रतिष्ठान ने किसानों में वित्तीय साक्षरता की ओर अग्रसर होने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही प्रजेटेंशन वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं की जरूरत एवं महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा आयोजन बैंक जोडो अभियान व वित्तीय साक्षरता के लिए आयोजीत किया गया। जिसमें किसानों को बैंकों के लाभ व वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।
पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन में अधिकारियों ने पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया। जिसमें संकल्प लिय गया की एक नई दिशा में बेहतर कल की नींव रखी जाएगी। इसके साथ ही पौधों को लगाना ही नहीं इन्हे बडे करने का भी संकल्प लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.