वर्षो से जमे विवादास्पद प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद की होगी झाबुआ जिले से रवानगी, आदेश जारी

0

सलमान शेख@पेटलावद

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद को मंडला जिले में पदस्थ किए जाने के आदेश जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव दिशा प्रणय नागवंशी ने जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से प्रसाद को स्थानांतरित कर मंडला जिले में रिक्त पद पर पदस्थ किया जाता है। आदेश में योगेंद्र प्रसाद को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के समापन उपरांत ही भारमुक्त होने के बाद नवीन पदस्थापना पर उपस्थिति दी जाने को कहा है। गौरतलब है बुधवार को ही संभाग आयुक्त द्वारा जारी एक आदेश में प्रसाद को निलंबित किया गया था। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय राणापुर नियत किया गया था।

उल्लेखनीय है कि उक्त प्राचार्य प्रसाद की जब से पेटलावद में पदस्थापना हुई थी तब से लेकर आज तक उनका विवादों से गहरा नाता रहा है, लेकिन इस बार एक ऐसे विवाद में फंसे कि उनकी यहां से छुट्टी होना तय माना जा रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.