शान ठाकुर, पेटलावद
विद्यार्थियों को वनों एवं वन्य प्राणियों के प्रति जागरूक एवं प्रभावी संवाहक बनाने के लिए ‘मैं भी बाघ, हम हैं बदलाव तथा हम हैं धरती का दूत थीम” पर आधारित अनुभूति कार्यक्रम 2025-26 का आयोजन
मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के आदेशानुसार मध्य प्रदेश ईको पर्यटन बोर्ड के तत्वाधान में सामान्य वन मंडल झाबुआ के वन परिक्षेत्र पेटलावद के कक्ष क्रमांक 157 बेडदा में बुधवार को अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025-26 का आयोजन किया गया। शिविर में सांदीपनि स्कूल पेटलावद के 128 छात्र-छात्राओं ने अपने 06 शिक्षकों के साथ सहभागिता की।
