वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर की लकड़ी से भरी पिकअप जब्त, आरोपी गिरफ्तार

0

शान ठाकुर, पेटलावद

वन विभाग ने लकड़ी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार अलसुबह खैर की बेशकीमती लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए एक बोलेरो पिकअप वाहन को जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में वन अमले ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनांक 07 जनवरी 2026 को तड़के करीब 04:00 बजे बीटगार्ड पेटलावद को मुखबिर से अवैध परिवहन की सटीक सूचना मिली थी। इसकी जानकारी तुरंत वन परिक्षेत्र अधिकारी पेटलावद को दी गई। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी ने तत्काल एक गश्ती और चेकिंग दल गठित किया।

दल ने बावड़ी-पेटलावद पक्के मार्ग पर मोर्चा संभाला। सुबह करीब 05:25 बजे बावड़ी की तरफ से एक सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो पिकअप (MP45 ZF 3048) आती दिखाई दी। वन अमले ने उसे रोकने का इशारा किया और तलाशी ली, तो उसमें गीली खैर की लकड़ी भरी हुई पाई गई पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने अपना नाम आदिल पिता जरीन खान, निवासी अंतराय, पोस्ट खैरोद, तहसील व जिला धार बताया। जब वन विभाग की टीम ने उससे लकड़ी परिवहन से संबंधित टीपी (परिवहन अनुज्ञा) या अन्य दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी कागज नहीं दिखा सका।

यह पूरी कार्रवाई वनमंडलाधिकारी (DFO) झाबुआ अमित वसंत निकम और उपवन मंडलाधिकारी (SDO) एस.एल. यादव के मार्गदर्शन में की गई। टीम ने वाहन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 और म.प्र. अभिवहन (वनोपज) नियम 2022 की विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2097/02 दर्ज किया है। वाहन को राजसात करने की कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है। इस कार्रवाई में वन विभाग के अम्बाराम डामर, दिनेश कुमार मालीवाड़, बीटगार्ड राजेश डिंडोर, प्रेमसिंह चारेल, राकेश कुमार भाभर, गोपाल सिंह सिसोदिया और ग्राम वन समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.