दमकलो के साथ निजी साधनो से हुए आग बुझाने के प्रयास
बरवेट। बरवेट पेटलावद मार्ग पर वन विभाग की कक्ष क्र 866 की सर्वे नंबर 134/ 1 पर करीब 41 हैक्टेयर के जगंल भूमि पर अचानक आग से आसपास के किसान और ग्रामीण सकते में आ गये। धीरे धीरे आग के साथ सभी की चिंताए भी बढ़ती रही। मौके पर थांदला और पेटलावद से पहुंची दमकल कर्मियों के प्रयास भी नाकाफी रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबडी ग्राम के पास बने हुए वन विभाग के कुप में आज सुबह आग लगने के बाद आसपास के किसान और ग्रामीण अपने तई प्रयासों से आग बूझाने के प्रयास करते रहे लेकिन उनकी सफलता में हवा ने खलल डाला।
टैंकर- नलकूप का लिया सहारा
अचानक हुई आगजनी के बाद जब प्रयास नाकाफी लगने लगे तो ग्रामीणों ने पाइप बिछाकर निजी नलकूप से और निजी टैंकर लाकर अपने प्रयास भी किये लेकिन वह भी हवा के आगे नाकाफी लगने लगे। ग्रामीणं को चिंता यह भी रही कि यदि यह आग आसपास के खेतो तक पहुंचती तो उनके खेतों में रखी हुई गेहूं की फसल भी खाक हो जाती। इस घटना में करीब करीब 15 हैक्टेयर जगंल में आग की खबर है।
टीम करती रही प्रयास
सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी रामसिंह डामर, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, भाजपा नेता गोपालसिंह राठौर, दिनेश जायसवाल, धर्मेन्द्र पाटीदार आदि पूरी तरह से यहां आग बुझाने में मदद करते रहे।
बड़ी घटना टली
अचानक लगी इस आग बुझाने में प्रशासनिक टीम के अलावा ग्रामीणों ने अच्छा सहयोग किया। 41 हैक्टेयर के इस जंगल में करीब 15 हैक्टेयर हिस्से में आग लगी । ग्रामीणों की मुस्तेदी से बड़ी घटना टल गई
– आर एस डामर हल्का पटवारी, बावडी
फोटो
1 ग्राम बावडी के वनविभाग की कूप में लगी आग
2 ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने में मशक्कत करते रहे
3 थांदला पेटलावद से भी आई दमकल
4 निजी साधनों का भी लिया आग बुझाने में सहारा