वंदेमातरम्-11 को हराकर जिंस क्लब झाबुआ ने 31,111/- व टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सोमवार शाम 4 बजे टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला वंदेमातरम्-11 और जिंस क्लब झाबुआ के बीच खेला गया। जिंस क्लब झाबुआ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। झाबुआ ने अच्छी बल्लेेबाजी कर 8 ओवर में 98 रन बनाए और वंदे मातरम्-11 को 99 रनो का लक्ष्य दिया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए वंदे मातरम्-11 ने इस लक्ष्य तक नही पहुंच पाई और जिंस क्लब झाबुआ ने फाइनल मुकाबला जीता। फायनल मुकाबले में जिंस क्लब झाबुआ के स्टार बल्लेबाज शाहीद, नबील और पीडी ने अपनी सशक्त और आक्रामक बल्लेबाजी की और उसी की बदौलत झाबुआ फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब हुई।
पुरस्कारों की लगी झड़ी-
विजेता टीम को विधायक निर्मला भूरिया की ओर से 31 हजार 111 रुपए की नकद राशि प्रदान की। वहीं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में दैनिक भास्कर के दीपक निमजा की ओर से 15 हजार 555 रूपए की राशि और तृतीय पुरस्कार के रूप में डी-ग्रुप झकनावदा और शिवगढ़ को संयुक्त रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद कीर्तिश चाणोदिया की ओर 7 हजार 777 रूपए की नकद राशि प्रदान की। वहीं विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफियां का वितरण वायके लिफ्टर्स मुंबई के एमआई खान द्वारा किया गया। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (2100) भाजपा महामंत्री सोनू विश्वकर्मा की ओर से झाबुआ के शाहिद, बेस्ट बालर टूर्नामेंट (2100) वार्ड 5 के पार्षद व युवा नेता कमलेश लाला चौधरी की ओर से वंदे मातरम् के सूफियान को, मैन ऑफ द मैच फाइनल (1500) भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष करण (बाबा) व्यास की ओर से झाबुआ के नबील को, मैन ऑफ द मैच सेमीफाइनल (1500) भाजपा नगर महामंत्री राहुल शुक्ला की ओर से शानू को, बेस्ट केच (1000) भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र नागर की ओर से यंग स्टार के भविष्य नागर को, मैन ऑफ द मैच सेमीफाइनल 2 (1500) स्व. काताबाई बोराना की स्मृति में बंटी बोराना की ओर से वसीम, बेस्ट बेट्समेन टूर्नामेंट (1100) पत्रकार चंदू राठौड़ की ओर से हिमांशु, बेस्ट फिल्डर टूर्नामेंट (1100) पत्रकार महेंद्र (मिनी) भंडारी की ओर से शानु को, मैन ऑफ द मैच सेमीफाइनल, स्व. गोपाल सोलंकी की स्मृति में संजय बादशाह की ओर से 1500 रूपए रितुराजसिंह सोलंकी, बेस्ट हूटर (1000) पवन खराड़ी की ओर से विनोद सोलंकी को, बेस्ट सिक्स फाइनल में 500 रूपए की राशि युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक राठौड़ की ओर से वंदे मातरम्-11 के ब्रायन लारा को दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.