लायंस व आनंद क्लब के तत्वधान में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, नाक, कान, गला व हड्डी के 315 मरीजों का हुआ उपचार
शान ठाकुर, पेटलावद
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय आजाद गुगलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व आनंद क्लब पेटलावद के संयुक्त तत्वावधान में ईएनटी वेलो सिटी व चोयल अस्पताल के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क नाक, कान व गला व हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सुबह शिविर की शुरुआत डॉ जीएस चौयल, डॉ उर्मिला चौयल, आनंद क्लब अध्यक्ष विनोद भंडारी, सचिव मनोज जानी,कीर्तिश चाणोदिया, झोंन चेयरमैन नीलेश पालीवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र काग, सचिव विकास चौहान, दिलीप राठौड़, सिद्धू गुगलिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से की।
शिविर में डॉक्टर टीम ने मरीजों की जांच की तथा उन्हें नाक, कान और गला रोग संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की। शिविर में करीब 315 से अधिक मरीजों की जांच की गई। वही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित चोयल ने भी हड्डी व दर्द सबंधी रोगियों का उपचार किया। शिविर में कान की मशीन 27 लोगो को देने के लिए चयनित किया गया।
