लायंस क्लब के सेवा कार्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकता लिए हुए है- सुरेन्द्र कांकरिया

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
सेवा में प्रमाणीकता ही सेवा को फलदायी बनाता है। सच्ची सेवा में प्रमाणीकता होना आवश्यक है बिना प्रमाणीकता के सेवा का काई अर्थ नही है। लायंस क्लब के सेवा कार्य अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकता लिए हुए है जो विश्व भर में सेवा का पर्याय बन चुका है। उक्त बात लायंस क्लब पेटलावद सेन्ट्रल के वर्ष 2018-19 संस्थापन समारोह में मुख्यवक्ता के रूप संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुरेन्द्र कांकरीया ने कही। सुरेन्द्र कांकरिया ने बाबा भारती व डाकू खडगसिंह की कहानी उदृत करते हुए सेवा की प्रमाणिकता की व्याख्या की। शपथ अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन डा. जवाहर बिहाणी ने कहा कि क्षयमुक्त भारत व स्वच्छ भारत लायंस क्लब का मुख्य प्रोजेक्ट है जिसके लिए सभी लायन साथी कंधे से कंधा मिला कर इस राष्ट्रीय परियोजना में अपना योगदान दे। डा. बिहाणी ने आव्हान किया कि क्लब के सदस्य क्षय पीडि़तों में उचित इलाज, समय पर दवा के साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने में अपना योगदान दे व क्षेत्र में स्वच्छता की दिशा में कार्य करे यदि हमारा देश स्वच्छ होगा तो स्वत: क्षय मुक्त भी होगा। विशेष अतिथि मनोहरलाल भटेवरा ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब द्वारा नगर व क्षेत्र में संचालित सेवा गतिविधियां प्रेरणास्पद होकर जरूरतमंदो को उसका लाभ मिल रहा है। भटेवरा ने नगर परिषद की और से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व राष्ट्रगान से हुआ उसके पश्चात स्वागत भाषण निवृत्तमान अध्यक्ष रजनीकांत शुक्ला ने दिया व पंकज पटवा ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। डा. जवाहर बीहाणी ने आलोक चौहान को अध्यक्ष, यश रामावत को प्रथम उपाध्यक्ष, डा. राजेन्द्र नाईक को द्वितीय उपाध्यक्ष, हरिओम पाटीदार को तृतीय उपाध्यक्ष, निलेश पालीवाल को सचिव, राजेश जैन को कोषाध्यक्ष, पंकज पटवा को सहसचिव, ओमप्रकाश चोयल को सहकोषाध्यक्ष, निलेशसिंह को पीआरओ, गजेन्द्र काग को टेमर, राजेश पालीवार को सदस्यता विस्तार चेअरमैन, पूर्व अध्यक्ष पारसमल कोटडिया, प्रबोध मोदी, विनोद भंडारी, मनोज जानी व रजनीकांत शुक्ला को संचालक, अनिल शर्मा को जीएमटी, मुकेश शर्मा को जीएलटी, राजेन्द्र चतुर्वेदी को जीएसटी, चितंन मंडलोइ व पवन भंडारी को चेअरमैन स्वास्थ्य समिति, महेन्द्र मेहता व दिपेश छजलानी चेअरमेन अन्नम रक्षम, प्रियंक पंड्या व राजेन्द्र भंडारी को जलमंदिर, आनंदविजयसिंह राठौर को स्वच्छता अभियान, डा. केडी मंडलोई को क्षय रोग निदान, निलेश भट्ट को आईटी सेल, नेमकुमार बरबेटा को एलसीआईएफ चेअर मेन के रूप में कात्र्तव्यबोध कराकर संस्थापित किया। साथ ही जनपद पंचायत सीईओ एमएस घनगोरिया व बैंक अधिकारी अलंकार श्रीवास्तव को नवीन सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। अतिथीयो ने निवृत्तमान झोन चेअरमेन मनोज जानी को तथा नगर के समाजसेवी गंगाराम परमार को सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानीत किया व निर्धन छात्रो को वितरित होने वाले स्कूल बैग का भी विमोचन भी किया। गरिमामय समारोह में लायंस क्लब के झोन चेअरमेन बीएल गुप्ता, थांदला लायंस क्लब अध्यक्ष कैलाश कारा, नगर परिषद उपाध्यक्ष माया राजु सतोगिया, पार्षद ममता पवार, मंडी अध्यक्ष भरत पाटीदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश यादव, पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन पडियार, वीरेन्द्र भट्ट, निर्मल व्यास आदि उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष व सचिव ने अतिथीयो को स्मृती चिन्ह भेट किये समारोह का संचालन लायन यश रामावत व लायन प्रबोध मोदी ने किया व आभार सचिव निलेश पालीवाल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.