लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने की इन जगहों पर कार्यवाही; 6 प्रकरण दर्ज…

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
कलेक्टर प्रबल सिपाहा के आदेश, जिला आबकारी अधिकारी एस.ए. सिद्दीक़ी के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.एस. रावत के नेतृत्व में पेटलावद एवं आस-पास के क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए आबकारी टीम ने आज पेटलावद, रायपुरिया, बनी एवं आस-पास के क्षेत्र में दबिश दी। पेटलावद में तलावपाड़ा एवं बरवेट रोड, ग्राम बनी,रायपुरिया में किराना दुकानों की सघन चेकिंग की गई। उक्त क्षेत्रों से कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए। कुल 45 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त कर कब्ज़े आबकारी ली जाकर कुल 06 प्रकरण दर्ज किए गए। लगभग 20 किलोग्राम महुआ लहान ज़ब्त कर मौके पर नष्ट किया गया। उपनिरीक्षक सुश्री जयश्री वर्मा के साथ मुख्य आरक्षक कुसुम डामर, एवं धनसिंह डामर उपस्थित थे ।आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री जयश्री वर्मा ने बताया कि माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप के कारण लॉक डाउन लागू किया गया है एवं जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को बंद कर सील किया गया है। फिर भी क्षेत्र में अवैध शराब की चोरी छिपे बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। इसी को मद्देनज़र रखते हुए टीम द्वारा गश्त कर उक्त कार्यवाही की गयी एवं आगे भी गश्त -दबिश कर सख़्त नज़र रखी जाएगी ताकि अवैध व नकली मदिरा की बिक्री पर लगाम कसी जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.