रोजगार सहायक को हटाने के लिए ग्रामीण बैठे धरने पर, सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आज ग्राम पंचायत कसारबर्डी ग्राम उदय भारत उदय कार्यक्रम में कार्यक्रम चालू होने के पहले कार्यकर्म का भारी विरोध ग्रामीणों ने किया कार्यकर्म से 500 मीटर दूर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों की मांग थी की पंचायत सचिव आशीष बैरागी और रोजगार सहायक को हटाने के लिए अड़ गए। उनकी मांग थी की पंचायत में इन सचिव व रोजगार सहायक के कारण पंचायत में कोई सार्वजनिक कार्य नही होता हे ये दोनों पंचायत में कभी नही आते है। जिससे ग्राम कसारबर्डी में कोई काम नही हो रहा। ग्रामीण पक जुडऩे व प्रमाण पत्र के लिए परेशान है। इन सारी मांगो के लिए ग्रामीण धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे ग्रामीणों को देख कर जनपद सीईओ पेटलावद आए और ग्रामीणों को आश्वासन दिया की हम सचिव आशीष बैरागी व रोजगार सहायक तुलसीराम पर करवाएं करेंगे तब जाकर ग्रामीणों ने धरना खत्म करके जनपद सीईओ को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों के धरने के कारण ग्राम उदय भारत उदय का कार्यक्रम बहुत देर से चला।
जिम्मेदार बोल-
ग्रामीणों द्वारा मुझे रोजगार सहायक को हटाने के लिए आवेदन दिया गया है, उसकी जांच कर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।
– अरविंदसिंह यादव, सीईओ पेटलावद

Leave A Reply

Your email address will not be published.