रुठे इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए मनाई उज्ययनी, की बारिश की कामना

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए आज सारंगी में उज्जयनी में मनाई गई सभी लोगों ने घर से बाहर अपने अपने खेतों पर जाकर भोजन बनाया। इंद्रदेव को भोग लगाए। इस दौरान नगर के सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर उज्जयनी मनाई और भारतवर्ष में अच्छी बारिश के लिए सभी ने प्रार्थनाएं की तो कुछ ने मन्नत मांगी। गौरतलब है कि लगभग एक माह का समय बीत चुका है और बारिश खेंच ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरे खेंच दी है। किसानों की फसले खेतों में खड़ी है और उसे अब पानी सख्त आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.