रिटायर्ड लाइनमेन के साथ हुई बड़ी सायबर ठगी, नकली पुलिस बनकर धमकाया और अकाउंट में डलवा लिए 08 लाख रुपये

0

शान ठाकुर, पेटलावद

शुक्रवार को पेटलावद क्षेत्र से साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एक रिटायर्ड लाइनमैन के साथ आठ लाख रुपए की ठगी की गई है। प्राथमिक जानकारी अनुसार बरवेट निवासी रिटायर्ड लाइनमैन के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था, जिस पर सामने से व्यक्ति ने अपना परिचय एक पुलिसकर्मी के रूप में दिया और उन्हें झूठे केस में फसाने के नाम पर 15 लाख रुपए की मांग की गई। पीड़ित को धमकाया गया और सायबर ठगी का शिकार बनाया गया। जिस पर पीड़ित ने साइबर ठग के झांसी में आकर 08 लाख रुपये कोलकाता के किसी अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए। वहीं जब पीड़ित ने सायबर ठग के कहे अनुसार अन्य शेष 07 लाख रुपये पुनः डालने का प्रयास किया गया तो बैंक मैनेजर की सूझबूझ से राशि ट्रांसफर होने से पूर्व रोक दी गई। अन्यथा आठ लाख रुपए की ठगी से बढ़कर यह राशि 15 लाख रुपए हो जाती।

”मामले में पीड़ित अपने परिजनों के साथ रायपुरिया पुलिस थाने पर पहुंचे हैं जहां पुलिस के द्वारा आगे कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.