झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट रायपुरिया नगर के मुख्य मार्ग पर सोसायटी के सामने किराये के मकान में संचालित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा सुरक्षा के द्रष्टीकोण से असुरक्षित हे बैंक ने कही पर भी सुरक्षा के लिए ना तो सी सी टीवी कैमरे लगाये हे और तो और बैंक परिसर में किसी सुरक्षाकर्मी को भी तैनात नहीं किया गया हे ऐसे में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की रायपुरिया शाखा अपने आप में असुरक्षित हे जहा कभी कोई अप्रिय घटना का अन्देशा बना हुवा हे । वहीँ अगर सुविधा के नजरिये से बैंक को देखा जाय बैंक में एसी कूलर नहीं होने से यहाँ का स्टाफ तो परेशानी उठाने को मजबूर हे वही गर्मी से उपभोगता भी परेशांन होते हे रायपुरिया छेत्र में सहकारी सेवा संस्था की शाखा और नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा कुल 2 ही बैंक की शाखाये हे ऐसे में हर कोई इन्ही दो बैंक पर निर्भर हे ऐसे में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में हर समय उपभोगताओं की खासी भीड़ लगी रहती हे और कभी कभी तो देंन लेन के लिए काउंटर पर लंबी लाइने भी लग जाती हे ऐसे में यहाँ सी सी टीवी कैमरा ना होना कही ना कही बैंक की लापरवाही को दर्षाता हे बैंक में उपभोगताओं की खासी भीड़ और बैंक परिसर में उपभोगताओं के लिए बैठने की कुर्सियां तक बैंक ने नहीं लगाई हे ऐसे में बैंक में सुविधाओ का भी आभाव बना हुवा हे नर्मदा झाबुआ बैंक में उपभोगताओं की भीड़ और कार्य को देखा जाये तो यहाँ स्टाफ की भी कमी महसूस की जा रही हे । रायपुरिया की नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक पर निर्भर उपभोगता बैंक में सुरक्षा और सुविधा दोनों की कमी महसूस करते हे जबकि रोजाना लाखो रूपये की लेन देंन यहाँ होती हे ऐसे में रायपुरिया बैंक के स्टाफ को और बैंक के हेड ऑफिस के उच्च अधिकारियो को बैंक व् उपभोगता दोनों की सुरक्षा और सुविधा की कमी जेसी खामिया नजर नहीं आ रही हे जिससे रायपुरिया बैंक की शाखा अपने आप में असुरक्षित तो बनी हुई हे यहाँ पर सुविधाओ का भी अभाव बना हुवा हे ।
Trending
- कन्हैयालाल वैद्य की 118वीं जयंती के अवसर पर होगी व्याख्यानमाला
- खेर लकड़ी का अवैध परिवहन करते वाहन जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार
- 302.06 लाख की लागत से बनेगा तालाब, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया
- सरपंच संघ ने की बाप पार्टी के पदाधिकारी की शिकायत, भ्रामक जानकारी प्रसारित करने का आरोप भी लगाया
- लगातार विवादों में रहने वाली सीएमओ आशा भंडारी (मेंढा) का पेटलावद से 800 किमी दूर हुआ तबादला
- अपराधियों के हौसले बुलंद, 50–60 लोगों की भीड़ ने कार में ले जाए जा रहे वांटेड हीरा को छुड़ाने किया हमला
- बखतगढ़ में ‘अभिमन्यु’ अभियान: थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया महिलाओं के सम्मान और सृजन का महत्व
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया 25 करोड़ 91 लाख से बनने वाली दो सड़कों का भूमिपूजन
- आपत्तिजनक संदेश, चित्र व वीडियो एवं ऑडियो भेजे तो होगी कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- शादी में पत्नी को डांस करने से रोका तो पत्नी ने गला घोंटकर पति को उतार दिया मोत के घाट