झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट रायपुरिया नगर के मुख्य मार्ग पर सोसायटी के सामने किराये के मकान में संचालित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा सुरक्षा के द्रष्टीकोण से असुरक्षित हे बैंक ने कही पर भी सुरक्षा के लिए ना तो सी सी टीवी कैमरे लगाये हे और तो और बैंक परिसर में किसी सुरक्षाकर्मी को भी तैनात नहीं किया गया हे ऐसे में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की रायपुरिया शाखा अपने आप में असुरक्षित हे जहा कभी कोई अप्रिय घटना का अन्देशा बना हुवा हे । वहीँ अगर सुविधा के नजरिये से बैंक को देखा जाय बैंक में एसी कूलर नहीं होने से यहाँ का स्टाफ तो परेशानी उठाने को मजबूर हे वही गर्मी से उपभोगता भी परेशांन होते हे रायपुरिया छेत्र में सहकारी सेवा संस्था की शाखा और नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा कुल 2 ही बैंक की शाखाये हे ऐसे में हर कोई इन्ही दो बैंक पर निर्भर हे ऐसे में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में हर समय उपभोगताओं की खासी भीड़ लगी रहती हे और कभी कभी तो देंन लेन के लिए काउंटर पर लंबी लाइने भी लग जाती हे ऐसे में यहाँ सी सी टीवी कैमरा ना होना कही ना कही बैंक की लापरवाही को दर्षाता हे बैंक में उपभोगताओं की खासी भीड़ और बैंक परिसर में उपभोगताओं के लिए बैठने की कुर्सियां तक बैंक ने नहीं लगाई हे ऐसे में बैंक में सुविधाओ का भी आभाव बना हुवा हे नर्मदा झाबुआ बैंक में उपभोगताओं की भीड़ और कार्य को देखा जाये तो यहाँ स्टाफ की भी कमी महसूस की जा रही हे । रायपुरिया की नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक पर निर्भर उपभोगता बैंक में सुरक्षा और सुविधा दोनों की कमी महसूस करते हे जबकि रोजाना लाखो रूपये की लेन देंन यहाँ होती हे ऐसे में रायपुरिया बैंक के स्टाफ को और बैंक के हेड ऑफिस के उच्च अधिकारियो को बैंक व् उपभोगता दोनों की सुरक्षा और सुविधा की कमी जेसी खामिया नजर नहीं आ रही हे जिससे रायपुरिया बैंक की शाखा अपने आप में असुरक्षित तो बनी हुई हे यहाँ पर सुविधाओ का भी अभाव बना हुवा हे ।
Trending
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा