झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट रायपुरिया नगर के मुख्य मार्ग पर सोसायटी के सामने किराये के मकान में संचालित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा सुरक्षा के द्रष्टीकोण से असुरक्षित हे बैंक ने कही पर भी सुरक्षा के लिए ना तो सी सी टीवी कैमरे लगाये हे और तो और बैंक परिसर में किसी सुरक्षाकर्मी को भी तैनात नहीं किया गया हे ऐसे में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की रायपुरिया शाखा अपने आप में असुरक्षित हे जहा कभी कोई अप्रिय घटना का अन्देशा बना हुवा हे । वहीँ अगर सुविधा के नजरिये से बैंक को देखा जाय बैंक में एसी कूलर नहीं होने से यहाँ का स्टाफ तो परेशानी उठाने को मजबूर हे वही गर्मी से उपभोगता भी परेशांन होते हे रायपुरिया छेत्र में सहकारी सेवा संस्था की शाखा और नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा कुल 2 ही बैंक की शाखाये हे ऐसे में हर कोई इन्ही दो बैंक पर निर्भर हे ऐसे में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में हर समय उपभोगताओं की खासी भीड़ लगी रहती हे और कभी कभी तो देंन लेन के लिए काउंटर पर लंबी लाइने भी लग जाती हे ऐसे में यहाँ सी सी टीवी कैमरा ना होना कही ना कही बैंक की लापरवाही को दर्षाता हे बैंक में उपभोगताओं की खासी भीड़ और बैंक परिसर में उपभोगताओं के लिए बैठने की कुर्सियां तक बैंक ने नहीं लगाई हे ऐसे में बैंक में सुविधाओ का भी आभाव बना हुवा हे नर्मदा झाबुआ बैंक में उपभोगताओं की भीड़ और कार्य को देखा जाये तो यहाँ स्टाफ की भी कमी महसूस की जा रही हे । रायपुरिया की नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक पर निर्भर उपभोगता बैंक में सुरक्षा और सुविधा दोनों की कमी महसूस करते हे जबकि रोजाना लाखो रूपये की लेन देंन यहाँ होती हे ऐसे में रायपुरिया बैंक के स्टाफ को और बैंक के हेड ऑफिस के उच्च अधिकारियो को बैंक व् उपभोगता दोनों की सुरक्षा और सुविधा की कमी जेसी खामिया नजर नहीं आ रही हे जिससे रायपुरिया बैंक की शाखा अपने आप में असुरक्षित तो बनी हुई हे यहाँ पर सुविधाओ का भी अभाव बना हुवा हे ।
Trending
- कलेक्टर ने उपभोक्ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए
- गुरु पूर्णिमा उत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई
- एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया
- उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना का लाईव प्रसारण देखा गया
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड