करवड पुलिस ने रतलाम की ओर से 50 अलग अलग पिकअप जीप मे भरकर लाई जा रही के करीब 180 गोवंशीय पशुओं को करवड मे जांच के लिए रोका है एक एक पिकअप मे क्रुर तरीके से तीन से चार पशुओ को भरा हुआ है । पुलिस को बताया गया है कि सुवासरा से विधिवत इन पशुओ को रशीद सहित खरीद ले जा रहे है पुलिस फिलहाल इनके दावों की जांच कर रही है