यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में 15 ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता, डॉ.विक्रांत भूरिया ने पुष्पमाला से किया स्वागत

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
डॉक्टर विक्रांत भूरिया जिला युवा कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने पर पहली बार पेटलावद पहुंचे, जहां उनका स्वागत पेटलावद के विश्राम ग्रह पर पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी, सासंद प्रतिनिध गेंदालाल पाटीदार,,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्रपालसिंह शहर विधानसभा प्रवक्ता चंदू राठौड, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर के साथ समस्त कांग्रेसियों ने भूरिया स्वागत किया। बैठक मे उपस्थित जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारियां दी तथा उन्हें चुनाव मे एकजुट होकर कार्य करने को कहा। वही भूरिया ने यूथ कांग्रेस एवं प्रोजेक्ट शक्ति से जुडऩे व पंजीयन हेतु अपनी वोटर आईडी से अपने ही मोबाइल द्धारा पंजीयन करने को प्रत्येक कार्यकर्ताओं को कहा ताकि प्रत्येक कार्यकता जिला यूथ कांग्रेस से पंजीकृत हो जाए, जिससे यूथ कांग्रेस की समस्त जानकारियां अपने मोबाइल पर घर बैठे मिल जाएगी। इस अवसर प्रकाश रांका, महेन्द्र लाला, बबलू कटारा, विजय भाबर, गौरव सक्सेना, प्रशांत बामनिया, ऋषि डोडियार, मनीष भाबर, रूपसिंह डामोर, अकमल डामोर, सुरसिंह डामोर, गोपाल परमार, विक्रम चावडा, कमल बन्ना, दिनेश पडियार, देवा सरंपच, अनिल निनामा सरपंच, जयेश बरवेटा, जगदीश जानी, सुनील अरड, मुकेश गरवाल, अरविदं सोलंकी, शान्तु अमलियार, कमलेश चौधरी,अरविंद गरवाल, डॉक्टर काश्व, बरकत मंसूरी, कार्यकम का संचालन सासंद प्रतिनिध सुरेश मूथा ने किया आभार ईश्वरलाल परमार वकील ने माना।
15 ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता-
वही पेटलावद के गंाव पंथबोराली के सुरेश, राधेश्याम, दिनेश, दशरथ, राकेश, दिनेश, फतेसिंह, मुन्नालाल, गवरिया, विनोद, जवाहरलाल, रूमाल, राजू मेड़ा, राजू सिगंाड ने राहुल मूथा व लालसिंह गरवाल के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने पुष्पहार से उनका स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.