यहां हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने पकड़ा गांजे का खेत

0

शान ठाकुर, पेटलावद

पेटलावद पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगी चौकी क्षेत्र के ग्राम कोटडा में पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे बरामद किए हैं। दरअसल यहां बड़े स्तर पर गांजे की खेती की जा रही थी, खेत में सैकड़ो की संख्या में गांजे के पौधे बरामद होने की सूचना प्राप्त हुई है, हालांकि पुलिस के द्वारा अभी पौधों की गिनती की जा रही है पुलिस की आधिकारिक पुष्टि के बाद ही आंकड़ा स्पष्ट हो पाएगा। पेटलावद एवं सारंगी पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। सारंगी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक देवरे ने कार्यवाई की पुष्टि की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.