सलमान शैख़, झाबुआ Live…
खेल चाहे कोई भी हो, यह व्यक्ति को अनुशासन सिखाता है। हमारे तन-मन को स्वस्थ रखने का भी यह सशक्त माध्यम है। हाल के कुछ दिनों में क्रिकेट का क्रेज युवाओं में काफी बढ़ा है। ग्रामीण स्तर पर भी अब बड़े-बड़े टूर्नामेंट आयोजित होने लगे हैं, जो कि शुभ संकेत है।
यह विचार पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने व्यक्त किये। आप यंग स्टार के तत्वावधान में आयोजित हुए पंचम ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रही थी।
आपके साथ विशेष अतिथि के रूप में नपं अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमन्त भट्ट, युवा पार्षद लाला चौधरी,भाजपा नगर अध्यक्ष कीर्तिश चाणोदिया, नगर महामंत्री सोनू विश्वकर्मा, रूपगढ़ सरपंच भीमा भाई मौजूद रहे।
आपको बता दे कि भूरिया ने इस टूर्नामेंट में विशेष सहयोग दिया है। उन्होंने विधानसभा में हार के बाद भी ग्रामीण युवाओ को एक प्लेटफार्म देने के लिए पहले कुंभाखेड़ी और फिर पेटलावद में एक बड़ा आयोजन अपने विशेष सहयोग से कराया, जिसकी पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।
भूरिया ने आगे कहा प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से खेल के साथ प्रेम की भावना भी बढ़ती है। दोनों टीम में खेल भावना दिखी, यह बहुत बड़ी बात है। हारे हुए खिलाड़ी हताश न हों हार-जीत तो होती रहती है। खेल में हार-जीत लगी रहती है। जीत हासिल करने के लिए संघर्ष और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हार व जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए हार से निराश न होकर जीत के लिए मेहनत व लगन के साथ खेले। वहीं हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नहीं चाहिए व जीत का कभी घमंड न करें। यदि आज हार हुई है तो कल जीत भी अवश्य होगी। खेल को खेल की भावना से खेला जाए। इस तरह की लोकप्रिय खेलों का आयोजन होना आवश्यक है। नपं अध्यक्ष भटेवरा ने कहा खेल प्रतियोगिताओं में यहां खिलाडिय़ों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है, वहीं युवा पीढ़ी को इसमें शामिल कर नशे जैसी सामाजिक कुरीतियों से भी दूर रखा जा सकता है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमन्त भट्ट ने आभार मानते हुए कहा खेल प्रतियोगिता से खेल और खिलाड़ीयो की प्रतिभा निखरती है। खेल से शरीर स्वस्थ्य और तंदुरूस्त रहती है।
समापन कार्यक्रम का सफल संचालन यश रामावत ने किया, वहीं टूर्नामेंट में कमेंट्रीटेयर की भूमिका भरत चौधरी, यश रामावत, पप्पू पडियार, अनिल चौधरी ने निभाई। इस मौके पर पार्षद लाला चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष व पार्षद कीर्तिश चाणोदिया, महामंत्री सोनू विश्वकर्मा, रूपगढ़ सरपंच भीमाभाई गरवाल, चंदू राठौड़, शंकरलाल राठौड़, एमआई खान सहित नगर के खेलप्रेमी, युवावर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इनके बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले:
दर्शको की मांग पर इस टूर्नामेंट की चारो सेमीफाइनलिस्ट टीमो का गोटी सिस्टम से मैच रखे गए। जिसमे पहला सेमीफाइनल मुकाबला अमझेरा-11 ओर चापानेर-11 के बीच होना तय हुआ। टॉस जीतकर अमझेरा-11 ने पहले बल्लेबाजी की ओर 10 ओवर में 99 रनों का लक्ष्य चापानेर के टीम को दिया, लेकिन किस्मत जिसके साथ होती है उसी का पलड़ा भारी होता है। चापानेर के स्टार आलराउंडर पीडी ने पहले गेंदबाजी ओर फिर बल्लेबाजी के दम पर अमझेरा-11 से जीत छीनकर अपनी टीम को फाइनल मुकाबले में पहुंचा दिया।
इसके बाद 5 स्टार ओर 11 स्टार पेटलावद के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमे 5 स्टार ने टॉस जीतकर 11 स्टार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दोनो ही टीम में कई स्टार खिलाड़ी शामिल थे, लिहाजा मुकाबला कड़ा होना ही था। 11 स्टार ने 10 ओवर में 5 स्टार को 103 रनों का लक्ष्य दिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी 5 स्टार की टीम को शुरुआती ओवर में 3 महत्वपूर्ण झटके लगे, लेकिन स्टार बल्लेबाज सुमित कोठारी ने नाबाद 54 रनों की पारी खेल 11 स्टार पेटलावद को हरा दिया और जीत अपने नाम की। बता दे कि 5 स्टार की टीम पेटलावद के प्रदीप राठौर के नेतृत्व में खेल रही थी, जिसमे महानगर इंदौर के खिलाड़ी शामिल थे।
फाइनल में छोटे से गांव की टीम ने महानगर की टीम को दी शिकस्त:
इस टूर्नामेंट के अंतिम दिन जब खेल मैदान में चल रही ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में फ़ायनल मुकाबले की शुरूआत हुई तो हर कोई दर्शक उत्साह और उल्लास से झूम उठा, कुछ दर्शको को जरूर निराश होना पड़ा।
ऐसा इसलिए हुआ कि पहली बार एक छोटी टीम ने पेटलावद में कई टूर्नामेंट अपने नाम करने वाली महानगर की टीम को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दे दी।
फ़ायनल मुकाबले में 5 स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मात्र 8 ओवर में ही 5 स्टार के बल्लेबाज एक एक करकर पवेलियन लौट गए और चापानेर को 54 रनों का आसान लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करने उतरी चापानेर की टीम ने इस लक्ष्य को हासिल कर जीत का सेहरा अपने सिर पर बांध लिया। फ़ायनल में चापानेर के स्टार बल्लेबाज मोनू लेफ्टी ने अपनी धमाकेदार पारी खेलकर मेन आफ द मैच बने। अम्पायर की भूमिका में सुदेश कुमरावत, मनोज परमार, लक्की बना, जयेश यादव, विजय सर, गजेंद्र भाई ने बखूबी निभाई।
अतिथियो ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत:
टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से 31 हजार 111 रूपए, द्वितीय 15 हजार 555 युवा समाजसेवी दीपक निमजा की ओर से दिया गया। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भी वितरित की। इसी के साथ नेशनल स्तर पर अपने बल्लेबाजी से सभी को अपनी ओर आकर्षित करने वाले जयेश चौधरी के जन्मदिन के मौके पर एमआई खान की ओर से सम्मान किया गया।
इन पुरस्कारो से भी नवाजे गए खिलाड़ी:
इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (2,500) भाजपा महामंत्री सोनू विश्वकर्मा, बेस्ट बालर टूर्नामेंट (2,100) वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद व युवा नेता कमलेश लाला चौधरी, मैन ऑफ द मैच फायनल (1,500) भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व वार्ड 14 के पार्षद किर्तीश चाणोदिया की ओर से, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 1 (1,500) भाजपा नगर महामंत्री राहुल शुक्ला, बेस्ट केच (1,000) भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र नागर, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 2 (1,500) श्याम चौधरी, बेस्ट बेट्समेन टूर्नामेंट (1,100) दैनिक अपनी दुनिया रिपोर्टर चंदू राठोड़ की ओर से, बेस्ट फील्डर टूर्नामेंट (1000) पवन खराड़ी की ओर से, बेस्ट सिक्स टूर्नामेंट (1100) माँ आशापुरा मोबाइल के प्रोपाइटर राजू भाई चोयल की ओर से, बेस्ट सिक्स फाइनल में (500) दीपक राठौड़ की ओर से दिया गया।
)