यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 19 जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, तैयारियां जोरों पर..
सलमान शैख@ झाबुआ Live
ग्रामीण स्तर के प्रतिभा को निखारने के लिए फिर एक बार यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आगामी 19 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इस वर्ष यह आंठवा आयोजन है। जिसमें पेटलावद अंचल के अलावा झकनावदा, रायपुरिया, झाबुआ, मेघनगर, सरदारपुर, बामनिया, कल्याणपुरा, थांदला, नवापाड़ा सहित कई जगहों की टीमें हिस्सा लेगी। कुल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में भागीदारी करेगी।
इस बार दर्शकों की संख्या रहेगी सीमित-
गौरतलब है कि इस वर्ष भी कोरोना का संक्रमण पूरे प्रदेश में जारी है। इसी को देखते हुए समिति ने इस बार दर्शकों की संख्या सीमित रखने का फैसला किया है। वहीं जो दर्शक मौजूद रहेंगे उन्हे मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क के दर्शकों को खेल मैदान में आने की अनुमति नही मिलेगी। दर्शकों की संख्या सीमित होने के बाद गेट बन्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही समिति ने यह निर्णय लिया है कि जो भी टीम यहां खेलने के लिए आएगी, उनमें प्रत्येक खिलाड़ियों को कोविड-19 के दोनो टीकें लगना अनिवार्य है। ऐसे में अगर एक भी खिलाड़ी ऐसा निकला जिसने टीका नही लगाया है, उसे इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगी। वहीं शासन-प्रशासन की गाईडलाईन के मुताबिक समिति द्वारा बकायदा हर सावधानियां बरती जाएगी, जिससे संक्रमण का खतरा न रहे।
यह रखे गए है पुरस्कार-
टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार 51 हजार रूपए का रखा गया है। वहीं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपए का रखा गया है। इसके साथ ही मैन आफ द सिरीज, बेस्ट बाॅलर टूर्नामेंट, बेस्ट कैच, बेस्ट बेट्समेन, मैन आॅफ द मैच फायनल आदि छोटे पुरस्कार भी रखे गए है।
पहले दिन होगा एक मैत्री मैच-
हर बार की तरह इस बार भी यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों का मैत्री मैच आयोजित किया जाएगा। यह मैच पहले दिन टूर्नामेंट की शुरूआत में ही खेला जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी उत्साहित नजर आ रहे है।
जोर-शोर से चल रही तैयारियां-
टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। क्लब के सदस्यो द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबूक, वाट्सएप आदि पर भी बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं पोस्टर और फ्लेक्स भी छपावाएं गए है जो जगह-जगह लगाए जाएंगे। प्रतियोगिता को लेकर हर टीम में उत्साह और खुशी का माहौल है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी-अपनी तैयारियां कर रही है।