यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट का महाकुंभ 25 से, तैयारियां जोरों पर…

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
पेटलावद। ग्रामीण स्तर के प्रतिभा को निखारने के लिए फिर एक बार यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आगामी 25 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इस वर्ष यह सांतवा आयोजन है। जिसमें पेटलावद अंचल के अलावा धार, सरदारपुर, रतलाम, झाबुआ, करवड़, बामनिया, झकनावदा, रायपुरिया, कल्याणपुरा, खवासा, सारंगी, थांदला, मेघनगर, आलीराजपुर, बडनगर, बदनावर सहित कई जगहों की टीमें हिस्सा लेगी। कुल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में भागीदारी करेगी। कोविड-19 की गाईडलाइन के मुताबिक यह पूरा आयोजन संपन्न होगा। बकायदा हर सावधानीयां समिति द्वारा बरती जाएगी, जिससे संक्रमण का खतरा न रहे।
यह देंगे पुरस्कार-
टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से 41 हजार रूपए, द्वितीय 21 हजार रूपए युवा समाजसेवी दीपक निमजा की ओर से दिया जाएगा। शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर होने वाले टूर्नामेंट में इंट्री फीस 1 हजार 500 रूपए रखी गई हैं। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (2,500) वार्ड 5 के पार्षद कमलेश लाला चैधरी, बेस्ट बालर टूर्नामेंट (2,100) भाजपा मण्डल मंत्री दीपक राठौड़, मैन ऑफ द मैच फायनल (1,500) भाजपा मण्डल महामंत्री संजय कहार,, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 1 (1,500) लोकू परिहार, मैन आॅफ द मैच सेमी फायनल-2 (1500) पूर्व पार्षद व भाजपा नेता शंकर राठौड़, बेस्ट केच (1,000) कमलेश परमार, बेस्ट बेट्समेन टूर्नामेंट (1,100) पूर्व भाजपा जिला मंत्री सोनिया ओसारी, बेस्ट फील्डर टूर्नामेंट (1000) वार्ड 14 पार्षद किर्तीैश चाणोदिया, बेस्ट सिक्स टूर्नामेंट (1100) श्रीमती कांता निलेश मीणा की ओर से, बेस्ट हूटर (500) झाबुआ लाइव न्यूज चैनल की ओर से रखे गए है।
जोर-शोर से चल रही तैयारियां-
टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। क्लब के सदस्यो द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबूक, वाट्सएप आदि पर भी बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं पोस्टर और फ्लेक्स भी छपावाएं गए है जो जगह-जगह लगाए जाएंगे।  इसी के साथ एक खास बात इस टूर्नामेंट में यह रहेगी कि जिन खिलाड़ियो की वजह ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियो को मौका नही मिलता था उन्हें समिति द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिससे हर टीम में उत्साह और खुशी का माहौल है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी-अपनी तैयारियां कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.