मोर संरक्षण के लिए मयूर मंच ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के नाम सौंपा ज्ञापन

0

By हरीश राठौड़ , पेटलावद
पेटलावद अंचल में मोरो के सरंक्षण ओर संवर्धन के ठोस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मयूर मंच ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ गांधी चौक के एक रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुँच कर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के नाम ज्ञापन सौपा।
एशिया महाद्विप में सर्वाधिक मोर होने की पहचान रखने वाला अंचल पिछले कुछ सालों से इनकी उपेक्षा के चलते अपनी पहचान खोने की कगार पर है।
इसी से चिंतित होकर मयूर मंच के अध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा सचिव जितेंद्र कटकानी की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के गांधी चौक से एक रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे।जहां पर राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्वाण को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के नाम ज्ञापन सौपकर उन्हें इन जीवों के सरंक्षण ओर संवर्धन के लिये साघन सुविधा उपलब्ध कराने का निवेदन किया।
इस मौके मंच के सरंक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र व्यास, जीवदया समिति के महेंद्र अग्रवाल, हस्तीमल बाफना , जैन सोश्यल ग्रुप के चेतन कटकानी, संदीप बरबेटा , रोटरी क्लब के संजय चाणोदिया ,पत्रकार संघ के हरीशंकर पंवार , वीरेंद्र भट्ट , मनोज पुरोहित के साथ अन्य पशु पक्षी प्रेमी भी उपस्थित थे।
*दाना पानी का संकट*
मोरो के सरंक्षण ओर संवर्धन के प्रति शासन के नुमाईंदे कितने जागरूक है। इसकी बानगी डाक बंगले में बने मोरो के दाना पानी केंद्र की जर्जरता से अंदाजा लगाया जा सकता है। यंहां बने पानी के होद ओर कुंड सूखे हुए और कचरे से लबरेज है। वही वन विभाग कार्यालय के बाहर एक बोर्ड बात रहा है कि मोर पेटलावद की पहचान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.