मोबाइल पर मांगे जाने वाली जानकारी किसी को भी न देकर बैंकिंग धोखाधड़ी से बचे : थाना प्रभारी सिसौदिया

0

हरीश राठौड़, पेटलावद

एटीएम का संचालन जब भी करें अपने गुप्त पासवर्ड किसी के सामने उपयोग नहीं करे। एटीएम कब में यह सुनिश्चित करें की आप के अलावा कोई ओर तो नहीं है। साथ ही मोबाइल पर किसी भी प्रकार की बैंकिग संबंधी जानकारी नहीं दे क्योंकि बैंक के द्वारा कोई भी जानकारी मोबाइल पर नहीं मांगी जाती है, जो भी जानकारी देना है शाखा में पहुंचकर दे तभी आप लोग बैंकिग क्षेत्र में बैकिंग में होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते है। उक्त बात थाना प्रभारी बीएस सिसौदिया ने नर्मदा झाबुआ बैंक में सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कही। सिसौदिया ने बताया कि इस समय धोखाधड़ी के कई मामले आ रहे है जिससे निपटने के लिए पुलिस सक्रिय भी है किंतु नागरिकों की जागरूकता इस प्रकार के मामलों में बहुत ही जरूरी है क्योंकि डिजटल युग होने से कई बार हजारों किमी दूर बैठा व्यक्ति भी नुकसान पहुंचा देता है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक निरंजन गर्ग ने कहा कि बैंक ग्राहक की हर मदद करने को तैयार है। बैंक में आप जब भी जो भी काम लेकर आएगें उसे पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए और मोबाइल पर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देना चाहिए.
सिसौदिया किया सम्मान
इस मौके पर एसआई सिसौदिया का सम्मान बैंक की ओर से किया गया। उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य नागरिक और बैंक के ग्राहक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.