मुख्य मार्ग पर बदहाल होती यातायात व्यवस्था दोष पंचायत का या पुलिस प्रशासन का

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार,पन्नालाल पाटीदार, अजय पाटीदार 

रायपुरिया का मुख्य मार्ग टु लेन सड़क है लेकिन किसी सिंगल पट्टी मार्ग से कम नही ऐसा इसलिए कह रहे क्योकि ग्राम के अति व्यस्ततम मार्ग झाबुआ चौराहा ओर जामली मार्ग अस्थाई अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। आमतौर पर सड़क के दोनो ओर 26 फिट की जगह होने का नियम है पर यहां सड़को पर भी दुकान लगती है लिहाजा यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है आए दिन सड़क पर जाम लगता है और यहां कोई पुलिस जवान भी तैनात नही होता जो इस व्यवस्था को सुधार सके । कई बार राहगीर दिक्कतों के बीच जाम से निकल पाते है। रविवार हाट बाजार वाले दिन दिक्कते इतनी ज्यादा होती है कि जब भी कोई बड़ा वाहन आता है थोड़ी थोड़ी देर में जाम लग जाता है। दरसअल रायपुरिया के झाबुआ चौराहे जामली रोड ओर झाबुआ रोड पर सड़क किनारे अस्थाई दुकाने सड़क से सटकर लगाई जाती है जिसके बाद चौराहे पर बने सर्कल व जामली रोड के मोड़ पर ठेले वाले सड़को पर व्यापार करते है लिहाजा सड़क किनारे जगह नही होने से लोग अपने दोपहिया ओर चार पहिया वाहन सड़को पर खड़े करते ऐसे में आने जाने वाले वाहनों को क्रोसिंग के समय दिक्कत होती है और जाम लग जाता है रायपुरिया के मुख्य मार्ग झाबुआ चौराहे ओर जामली मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण जाम का कारण बन रहा है लेकिन न तो पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान दिया नही ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दे रही ग्राम पंचायत इन अस्थाई दुकानदारो से खासा टेक्स वसूल कर रही है लेकिन राहगीरों को सुविधा के नाम पर जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है।

इनका कहना है-
में थाना प्रभारी से बात करती हूं यातायात में बाधा नही आना चाहिए और जितनी भी दुकाने है सड़क से दूरी बनाकर लगवाने की व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी को बोलती हु ओर उन्हें सरपंच से बात करके समस्या हल करवाने के लिए बताती हु – एसडीओपी स्टेला सुलिया पेटलावद 

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.