मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को कांग्रेस काले झंडे दिखाकर करेगी विरोध

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि 7 सितंबर को पेटलावद में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आ रहे है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेटलावद उन्हें काले झंडे दिखाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यब नरेंद्रपालसिंह सलुनिया और पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री पेटलावद में नर्मदा का पानी लाने की बात कर रहे है किंतु पेटलावद क्षेत्र की माही का पानी ही आज तक कई किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पाया क्षेत्र के कई गांव आज तक माही के पानी के लिए तरस रहे है। ऐसे में वे नर्मदा का पानी लाने की बात कर रहे है। क्षेत्र के ग्राम हमीरगढ़, देवली, पांच पिपला, बेकल्दा, कोटडा, भेरूपाड़ा, सलुनिया बड़ा, सलुनिया छोटा, काजबी,पनास,सामली, मोहनकोट, कचराखदान, पीठड़ी ये गांव माही डेम से मात्र 10 किमी के रेंज में आते है किंतु इन तक माही का ही पानी नहीं पहुंच पा रहा है तो आखिर मुख्यमंत्री नर्मदा का पानी 150 किमी दूर से कैसे लाएंगे। वहीं बारिश की लंबी खेंच से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसान मुआवजे की मांग में इधर उधर भटक रहे है। किसानों को सर्वे करके फसल का मुआवजा दिलवाया जाए, किसानों द्वारा खाद बीज बाजार से कर्ज लेकर खरीदे गए हैं। ऐसे में सभी किसान आर्थिक रूप से पूरी तरह से टूट गए है इसके लिए सरकार को उनकी मदद करना चाहिए किंतु सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसका हम विरोध करते हैं। इसके साथ ही 12 सितंबर 2015 को पेटलावद में हुए ब्लॉस्ट में मारे गए लोगों के परिजनों की सरकार द्वारा तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई मदद नहीं की जा रही है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है और इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस अपना विरोध काले झंडे दिखाकर करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.