मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविर में वितरित किए गए जाति प्रमाण-पत्र 

0

शान ठाकुर, पेटलावद

कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद के मार्ग निर्देशन में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत् ग्राम पंचायत बोडायता में आयोजित जन कल्याण शिविर में 38 छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीना द्वारा वितरित किए गए। जिसमे छात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। 

विभिन्न ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविर में 1123 प्रमाण-पत्र वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा प्रतिदिन जन कल्याण शिविर में प्रमाण पत्र वितरित करने हेतु बीआरसी, बीईओ, बीएसी और  जन शिक्षक को निर्देशित किया गया हैं। आज शिविर के दौरान बीआरसी रेखा गिरि, लालसिंग अम्लावर, जन शिक्षक राकेश शर्मा, गोवर्धन कटारा, शिक्षक सहित राजस्व अमला, अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.