मुख्यमंत्री चौहान 2250.70 करोड़ रुपए की लागत वाली 57 हजार 422 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमिपूजन

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान झाबुआ जिले को एक बड़ी सौगात देने के लिए शुक्रवार को पेटलावद में आ रहे है जहां वे उत्कृष्ट मैदान पर 2250.70 करोड़ की लागत वाली 57 हजार 422 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता की नर्मदा, झाबुआ, पेटलावद, थांदला, सरदारपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे।
कलेक्टर ने किया दौरा-
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर आशीष सक्सेना ने बुधवार को पेटलावद के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर और हेलीपेड स्थल मंडी का दौरा कर निरीबण किया और आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम हर्षल पंचोली, सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।
बारिश होने पर परेशानी बढ़ेगी.
स्थान चयन को लेकर बारिश होने पर प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में इस समय भी नमी बनी हुई है। काली मिट्टी होने के कारण यहां हल्की बारिश में भी कीचड़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन को इस स्थल का चयन न करते हुए कॉलेज मैदान या मंडी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन रखना था। यदि हल्की बारिश भी होती है तो मैदान में वाहन फंसने लगेगें उस समय कोई भी प्रयास काम नहीं देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.