मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर ने पेटलावद में हेलीपैड ओर कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
शान ठाकुर, पेटलावद
रविवार को कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पेटलावद का दौरा किया गया, दरसअल 13 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पेटलावद में कार्यक्रम प्रस्तावित है। पेटलावद में मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा। प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर ने आज कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।