मानदेय और आईडी कार्ड के लिए सर्वेयर परेशान, तहसीलदार को ज्ञापन देकर रखी कई मांगे

0

शान ठाकुर, पेटलावद

बुधवार को क्षेत्र के सर्वेयर्स द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया, ओर मांगो के जल्द निराकरण हेतु मांग की गई। ज्ञापन देकर बताया कि सर्वेयर की नियुक्ति राजस्व विभाग द्वारा फसल गिरदावरी कार्य हेतु प्रत्येक पटवारी हल्का में एमपी भूलेख पोर्टल द्वारा की गई थी। हम सभी सर्वेयर द्वारा शासन द्वारा दिया गया प्रत्येक कार्य पूर्ण ईमानदारी से किया गया। हम सभी सर्वेयर द्वारा खरीफ फसल रबि फसल एवं जायद फसल का सर्वे कार्य पूर्ण ईमानदारी से किया गया, लेकिन हम सभी को इसका पारिश्रमिक आज तक प्राप्त नहीं हुआ जिससे हमारी आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ रहा है। 

हम सभी सर्वेयर द्वारा फार्मर आईडी का कार्य भी पूर्ण ईमानदारी से किया गया लेकिन कुछ किसानों द्वारा आईडी कार्ड के अभाव में हम सभी सर्वेपर को फार्मर आईडी एवं फसल गिरदावरी के लिए बार-बार परेशान किया गया तथा कार्य करने से रोका जाता है। इसलिए सर्वेयर्स द्वारा मांग की गई कि आईडी कार्ड खरीब फसल गिरदावरी प्रारंभ होने से पहले जारी किया जाए, खरीब रबी फसल का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, सभी सर्वेपर का दुर्घटना बीमा किया जाए, खसरे की दूरी मिनिमम 50 मीटर किया जाए, सर्वेयर को सेफ्टी कीट प्रदान किया जाए खरीफ गिरवदारी आरंभ होने से पहले आदि मांगो के साथ ज्ञापन दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.