मां भद्रकाली को पोशाक चढ़ाने के बाद विधायक वालसिंह मेड़ा ने फीता काटकर किया मेले का शुभारंभ, बोले सभी समस्या लेकर सीएम के पास जाऊंगा कहूंगा जो मैंने जनता से वादे किए उसे पूरे करो

0

लवेश स्वर्णकार/पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
बुधवार सुबह 9 बजे मां भद्रकाली मवेशी मेले की शुरआत के लिए परंपरा अनुरूप पंचायत के सरपंच सुखराम मेड़ा उपसरपंच महेन्द्रलाला, पंचायत बाड़ी और ग्रामीण पंचायत भवन से 2 किमी पैदल चलकर मां के मंदिर पहुंचे वहां विधि विधान से मां की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद वहां नवनिर्वाचित विधायक वालसिंह मेड़ा भी पहुचे ग्राम के पेटलावद नाके से विधायक वालसिंह मेड़ा पंचायत बाड़ी ओर ग्रामीणों के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए झाबुआ चौराहे पर पहुचे एइस बीच विधायक बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर विधायक वालसिंह मेड़ा का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत हुआ। झाबुआ तिराहे पर पूर्व उपसपंच वरिष्ट कांग्रेसी नेता ठा मनोहरसिंह राठौर, नंदलाल चौधरी सरपंच सुखराम मेड़ा, उपसरपंच महेन्द्रलाला ने मिलकर फीता काटकर विधिवत मेले का शुभारंभ किया। उसके बाद ग्राम पंचायत भवन पर एक सभा आयोजित हुई सभा मे उपसरंच महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर ने रायपुरिया व आसपास के ग्राम कुड़वास, धनपुरा, मातापाड़ा, काजबी, पनास में पीने के पानी की दिक्कतों तथा कचरखदान, सामली में रपटे बनाए जाने की मांग को जल्द पूरा करवाने का कहा । ग्राम के सरपंच सुखराम मेड़ा ने विधायक के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से कन्या हाइस्कूल की मांग हो रही है लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो सकी, लेकिन अब आप विधायक बन चुके हैं और आपकी प्रदेश में सरकार है तो यह मांग पूरी करे। इसी के साथ ग्राम की जनता को फिल्टर पानी सप्लाई करने के लिए फिल्टर प्लांट तथा हनुमान मंदिर के समीप से बस स्टैंड की ओर तथा हनुमान मंदिर के सामने की ओर से राजगढ़ रोड को जाने के लिए दो अलग अलग सीसी मार्ग ग्राम पंचायत ने बनाए है लेकिन दोनों ही मार्ग पर पम्पावती का नाला आता है जहां रपट नही है रपट बनाना आवश्यक है जिससे स्कूल जाने आने वाले करीब 1 हजार से अधिक बच्चो को भीड़ भाड़ वाले चौराहे से नहीं गुजरते हुए इस रपट पर होकर बायपास मार्ग से घर पहुंचने में सुविधा हो सकेगी। सभा मे बैठे विधायक वालसिंह मेड़ा ने इन मांगों को गंभीरता से सुना और ग्राम पंचायत को आश्वस्त किया कि यहां की हर समस्या मेरी समस्या है मैं इन सभी समस्या को सीएम के समक्ष रखूंगा ओर कहूंगा कि जो वादे मेने किए है उसको पूरा करो। विधायक बनने के बाद वालसिंह मेड़ा जब मेले के शुभारंभ के अवसर पहुचे तो उनसे मिलने बड़ी संख्या में आदिवासीजन ग्राम पंचायत भवन पहुच गए विधायक वालसिंह मेड़ा ने उनके जीत दिलाने के लिए सभी का आभार भी वहां माना। इस अवसर पर ठा मनोहरसिंह राठौर,नंदलाल चौधरी, पाटीदार समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश पाटीदार, कमलेश चौधरी,लवेश स्वर्णकार, प्रवीण कुशवाह, मनमोहनसिंह राठौर, मनीष भंडारी संजय पाटीदार, जीवन पाटीदार, रामकृष्ण पाटीदार, प्रहलाद सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.