मप्र कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर ने दिए कार्यकर्ताओं को टिप्स, टिकट किसे भी मिले एकजुट होकर कांग्रेस को विजय बनाए

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
पेटलावद ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा 31 अगस्त को गायत्री मंदिर पर एक बैठक रखी गयी। बैठक मे उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मध्यप्रदेश के सह प्रभारी सजंय कपूर व सांसद कातिलाल भूरिया, पीडी अग्रवाल, कमल वर्मा जोतसिंह बिष्ट आचार्य, नामदेव जिला काग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी ने एक ही स्वर कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाना है। वही पार्टी में टिकट की चाहत सभी को है लेकिन पाटी टिकट किसी एक ही व्यक्ति को अपना उम्मीदवार चुनेगी, उसे हमें मजूबती से जिताकर भोपाल भेजना हैं कांग्रेस की सरकार बनाना है। पार्टी आप में से एक को टिकट देगी। जिसे पाटी का चिन्ह हाथ का पंजा मिलेगा वही पाटी का उम्मीदवार रहेगा। उस समय आप सभी को अपने आपसी मतभेद भुलाना होंगे और पाटी के उम्मीदवार को एकजुट होकर जिताना है। वही आगे बताया कि 12 सितंबर को पेटलावद ब्लास्ट हुआ था जिसमे कई लोगो की जाने चली गयी थी। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ब्लास्ट पीडि़तों के परिवारों के लिए कई घोषणाएं की गयी थी। लेकिन अभी तक कई लोगो को कि गयी घोषणओ का लाभ नही मिला इसी को लेकर काग्रेस पाटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 12 सितम्बर को पेटलावद में ब्लास्ट में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं वही मुख्यमंत्री द्वारा ब्लास्ट पीडित के परिवार वालो के लिए जो घोषण की गई थी जिन्हे अभी तक की गयी घोषणओ का लाभ नही मिला उनके पीडि़त परिवार वालों से रूबरू मिलेगे वह उनका दुख-दर्द जानेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीर लाला, जिला उपाध्यक्ष डाबडी दरबार, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, पूर्व विधायक वालसिह मैडा, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्रपालसिह राठौर, सांरगी ब्लाक अध्यक्ष, झकनावदा ब्लाक अध्यक्ष, हीरालाल डाबी, रूपसिह डामोर, मालु डामोर, सुरसिंह, डामोर, कलसिंह भूरिया, गेदालाल पाटीदार, प्रदीप तारखेडी, जीवन ठाकुर, सेवानिवृत्त एसडीएम विष्णुकमकलकर कमल बन्ना, आशीष मुथा, विकम चावडा, नाना गोयल, गोपाल ठाकुर, मन्नालाल हामड, गोपाल परमार, डॉ काशव, आदि कार्यकता उपस्थित थे। बैठक का सचंालन सासद प्रतिनिध सुरेश मुथा ने किया आभार जिला महांमत्री सलीम शेख ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.