मंडी प्रांगण में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक साक्षरता समिति के अध्यक्ष एसके कुलकर्णी के निर्देश पर तालुका विधिक साक्षरता समिति के अध्यक्ष और न्यायाधीश अनिल कुमार चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय मंडी प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साक्षरता शिविर में पेटलावद महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाली नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की आंगनवाडी केंद्रों की समस्त कार्यकर्ताएं उपस्थित थी। सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा की महिलाओं के अधिकारों एवं सुरक्षा के बारे में कानून में दी गई। व्यवस्थाओं की जानकारी विस्तृत रूप में दी। उपस्थित जनों को अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी व युवा अभिभाषक रविराज पुरोहित, लक्ष्मीनारायण बैरागी, दुर्गेश पाटीदार, जितेंद्र जायसवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पेटलावद परियोजना प्रभारी अधिकारी जयबाला भालवाडिकर, निलेश डामर समस्त पर्यवेक्षक सहित न्यायालयीन कर्मचारी सुनिल सिसोदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक अविनाश उपाध्याय ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.