मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 91 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जनपद पंचायत पेटलावद द्वारा आज 27 मार्च को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया है जिसमें वर वधू के प्राप्त 111 आवेदनों का परीक्षण खंड पंचायत अधिकारी से करवाने के उपरांत 91 जोड़ों की पात्रता अनुसार पोर्टल पर पंजीयन किया जाकर 91 जोड़े मुख्यमंत्री कन्यादान में लाभान्वित किए गए है।
एसडीएम पहुंचे विवाह स्थल-
कन्या विवाह के आयोजन स्थल दुल्लाखेड़ी हनुमान मंदिर पर एसडीएम हर्षल पंचोली और सीईओ महेंद्र सिंह घनघोरिया ने पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया। टेंट, हवन कुंड एवं बैठक, पेयजल और पंजीयन के काउंटर, सामग्री वितरण के संबंध में बिंदुबार जानकारी ली, जहां व्यवस्था में कमी लगी उसके लिए उचित निर्देश प्रदान किए गए। विवाह संपन्न करवाने के लिए गायत्री परिवार के साधकों से भी चर्चा की गई। सीईओ घनघोरिया ने बताया कि प्रात: 9 बजे से पहला काउंटर पंजीयन का होगा, जिसमें पंजीयन के उपरांत सभी वर वधु प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात द्वितीय काउंटर पर महिला बाल विकास एवं खंड चिकित्सा विभाग द्वारा उम्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आगे की ओर पांडाल में प्रवेश होगा, जहां गायत्री परिवार के कार्यकर्ता रहेंगे जो की विवाह संपन्न करवाएंगे। विवाह उपरांत पंडितजी द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को पृथक पृथक जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.