झाबुआ Live से सलमान शैख़, पेटलावद
पंपावती नदी के पावन तट पर लगे भैरवनाथ मवैशी मेला अब अंतिम दौर में है। फिर भी यहां रौनक बनी हुई है। अब अधिक से अधिक नगरवासी मेले का आनंद लेने पहुंच रहे है। मेलेे में रात होते ही शहरी ग्राहकी ने मेले की रंगत बढ़ा दी तो गुनगुनी ठंड मेंं रोशनी से नहाया भैरवनाथ मेला आकर्षण का केंद्र बना रहा। आसपास के इलाको से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन यहां लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे।
मेले में लगे झूले रात के समय इस तरह रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाता अद्भुत-अलौकिक और अविश्वसनीय दृश्य जो हमारे कैमरे से लिया गया है। मानो ये नजारा बरबस ही लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा हो।
मेले का आकर्षण:
– न्यू ड्रेगन रेल।
– 1 बड़ा ज्वाइंट व्हील जो आसमान की ऊंचाई का मजा दे रहा है।
– 3 नाव, रेल है और बच्चोंं के मनोरंजन के लिए 20 से अधिक छोटे-बड़े झूले।
– चाय-कॉफी, आईस्क्रीम, गराड़ू, जलेबी, चाट, पाव-भाजी व खानपान दुकानें।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी