भैरवनाथ मवेशी मेले की कबीर भजन संध्या में सुबह 4 बजे तक नाचते रहे भक्त

0

14झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
घणा दिन सो लियो अब तो जाग मुसाफिर जाग, जैसे भजनों से कबीर संध्या का शुभारंभ प्रसिद्ध कबीर भजन गायक डॉ. तारासिंह डुडेवे ने भजन संध्या में अपने भजन गाए। रात्रि 10 बजे से प्रारंभ हुई तो देर सुबह 4 बजे तक चली, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण कबीर प्रेमी पूरी रात निर्गुणी भजनों का आनंद लिया। सदगुरू की महिमा का वर्णन करते हुए भजन के माध्यम से उन्होंने कहा कि हमें हमारे गुरूओं का सम्मान करना चाहिए तथा गुरू से ज्ञान प्राप्त कर ही मनुष्य इस जीवन नैया को पार कर सकता है। इसके साथ ही भगवान की भी महिमा का उल्लेख करते हुए कहा की भगवान हर जगह है उसे कहीं तलाश करने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि मांगने वाले में मांगन वाला भी तू और देने वाले में दातार भी तू, चीटी में छोटों क्षण बैठो तू और हाथी में भी मोटो क्षण बैठों तू। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष संगीता भंडारी, मनोज जानी, सीएमओ एलएस डोडिया, स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर, विनोद भंडारी, प्रकाश मुलेवा, राजू सतोगिया सहित पत्रकार मोहन पडियार, वीरेन्द्र भट्ट, हरीश राठौड, संजय पी लोढा, चंदू राठौड, सुशील पाटीदार आदि ने स्वागत किया। कबीर भजनों पर भक्त रात भर झूमते रहे। इसके साथ ही कबीर भजनों का आनंद लेने के लिए पेटलावद सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकडों लोग आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.