भारतीय पत्रकार संघ की युवा कार्यकारिणी घोषित, सुरेश परिहार जिला महासचिव तो संजय उपाध्याय तहसील अध्यक्ष मनोनीत

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला भारतीय पत्रकार संघ एआईजी ने झाबुआ युवा जिला इकाई की घोषणा की घोषणा भारतीय पत्रकार संघ युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संदीप जैन ने अनुशंसा कर युवा इकाई के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान ने शुक्रवार को जिले की युवा इकाई की घोषणा कर दी। इस कार्यकारिणी में जिला महासचिव के पद पर सुरेश परिहार पेटलावद, तहसील अध्यक्ष पद पर संजय उपाध्याय सारंगी को मनोनीत किया है। इस मनोनयन पर जिले एवं प्रदेश के पत्रकारों साथ ही सारंगी नगर पत्रकार संघ नगर के गणमान्य नागरिकों वह वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर सिंह राठौर, हर्षवर्धन सिंह राठौर, राकेश बम्बोरी, जीवनलाल राठौड़ विजय अग्रवाल, जयराज भट्ट, जितेंद्र राठौड़ , राकेश प्रजापत, वीरराज प्रजापत आदि मीडियाकर्मियों ने बधाई देकर नवनियुक्त पदाधिकारी पत्रकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं जिला महासचिव सुरेश परिहार व तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया भारतीय पत्रकार संघ युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जैन, जिलाध्यक्ष उमेश चौहान ने जो हम पर विश्वास कर जो जवाबदारी दी है हम उस पर खरा उतरेंगे व मीडिया कर्मियों के हित में कार्य करेंगे। साथ ही पेटलावद तहसील के कार्यकारिणी सदस्यों की जल्द से जल्द घोषणा करेंगे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.