भाजपा सरकार घोटाले की सरकार – भूरिया

0
बारिश मे झकनावदा मे घुमते भूरिया
बारिश मे झकनावदा मे घुमते भूरिया
शोक संवेदना व्यक्त करते भूरिया
शोक संवेदना व्यक्त करते भूरिया

म.प्र.सरकार घोटालो कि सरकार …कांतिलाल भुरिया

________________________झाबुआ live के लिए जितेन्द राठौर कि रिपोर्ट.-

________________________जैसे जैसे लोकसभा उपचुनाव नजदीक आ रहै भाजपा और कांगेस के नैताऔ ने अपनी सकि्यता तेज कर दी है  भारी बारिश के बिच कांतिलाल भुरिया कार्यकर्ताओ कि बैठक लेने झकनावदा पहुचे और वरिष्ट कांगेसी नैताऔ को सडक पर उतरकर भाजपा सरकार के काले कारनामे जनता के सामने रखने कि बात कही. भुरिया ने स्थानीय बस स्टेन पर बैठक करते हुए कार्यकर्ताऔ से गांव गांव जाकर बुथ कमेठी बनाकर बैठक आयोजित करने कि बात क

झकनावदा होगा कांगेस का नया ब्लाक

————झकनावदा मे कांगेस कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए बताया आने वाले चुनाव मे झकनावदा कांगेस का नया ब्लाक होगा आप लोग ब्लाक अध्यञ का चुनाव करके जिला संगठन को अवगत करावे

पहुचे शोक व्यक्त करने .

झकनावदा दौरे मे कांतिलाल भुरिया झकनावदा निवासी आंनदीलाल कौठारी कि माताजी मांगीलाल राठौर के पुत्र और कैलाश कहार कि पत्नी के निधन पर तिनो शोकाकुल परिवार के निवास पर जाकर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया

…………………………………..भाजपा सरकार घोटालो कि सरकार …भुरिया

झाबुआ लाईव से विशेष बातचीत करते हुए कांतिलाल भुरिया ने म.प्र.सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

 

.झाबुआ लाईव  के सवालो पर भुरिया के जवाब सुनिए..

 

सवाल…व्यापमं मे शिवराज कि क्या भुमिका

 

भुरिया..व्यांपम घोटाले मे शिवराजसिह और साधना सिह जैल जायगे व्यांपम के दौषी है हजारो युवाऔ का भविष्य खराब किया

 

सवाल….न्रमता डामोर केस और पत्रकार अश्ररसिह कि हत्या है या आत्महत्या

 

भुरिया…न्रमता डामोर कि हत्या हुई है यह बात तो सीबीआई कि पांरभिक जांच मे सिद्द हो गई है.मे न्रमता के परिजनो से मिला था.और उन्होने कई बार हत्या कि आंशका जताई पर प्रशासन मानने को तैयार नही हुआ .जिस डांक्टर ने न्रमता का पीएम किया वह व्यांपम के चैयरमैन का जीजा निकला .आजतक के पत्रकार न्रमता कैस का कवरेज करने आये थे और उनकी भी मौत हुई मुझे पत्रकार कि हत्या लग रही है.

 

सवाल.क्या शिवराज को इस्तीफा देना चाहीए

.

भुरिया .म.प्र.के मुख्यमंत्री को पद से त्यागपत्र देना चाहीए .पर संघ इन्हे बचा रहा क्योकि अगर शिवराज पद से हटते है तो कई बडे नैताऔ के नाम सामने आयगे.संघ नेता सुरेश सोनी केन्दीय मंत्री धमेन्द प्रधान सांसद प्रभात झा सहित कई बडे नैता का नाम सामने आयगा .

 

सवाल .कलावती भुरिया का जिला योजना मंडल कि बैठक का बहिस्कार किया क्या यह सही है

 

जवाब..बिलकुल आप जनता के चुने हुए प्रतिनिधियो कि नही सुनते हो और संघ नैताऔ के कहने पर चलते है प्रभारी मंत्री जनता परेशान हो रही है खाद नही मिल रहा है रोजगार गांरटी बंद कर दी जिससे लोग पलायन कर रहै है तोक्या गलत क्या कलावती ने.

 

सवाल.अगामी उपचुनाव को लेकर कांगेस कि क्या रणनिती होगी.

 

जवाब.भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही चुनाव मे बडे बडे वादे किए पर पुरे कुछ नही किये अमित शाह खुद कह रहै है अच्छे दिन आने मे पच्चीस साल लगेगे .और आज युवा बैरोजगार है.म.प्र.मे कई घोटाले हुए इन मुदो को लेकर जनता के बीच जायगे.

 

सवाल..अगला लोकसभा पत्याशी कौन होगा.

 

जवाब.पत्याशी चयन करना पार्टी का काम है जो उम्मीदवार पार्टी तय करेगी उसको विजय बनाना.

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मालु डामर प्रदीपसिह तारखेडी घनश्यामसिह सेमलिया अजय व्होराआयदान पटेल राजेश कांसवा नारायण पटेल प्रदीप बौराना नारायण राठौर विकास जोशी सहित बडी संख्या मे कांगेसी मोजुद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.