भाजपा के आठ कार्यकर्ताओं प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी विरोधी काम करने पर किया निलंबित

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बुधवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के 8 कार्यकर्ता जो कि पार्टी विरोध में चुनाव मैदान में उतरे है उन्हें पार्टी से निष्कासित किया। मंच पर से प्रदेशाध्यक्ष ने उनके नाम की घोषणा की ओर बुधवार शाम तक का समय उन्हें मनाने का दिया। वही महेंद्र भंडारी का कहना है कि मैं भाजपा का प्राथमिक सदस्य भी नहीं हंूं। आखिर किस आधार पर मुझे पार्टी से निकाला गया जबकि मैं पार्टी में ही नहीं हूं। मेरी पत्नी वार्ड 6 से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है जिसके चलते मेरी छवि बिगाडऩे और चुनावों को प्रभावित करने के लिए यह भाजपा की चाल है जिसकी मै कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और इस की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी की गई है। इस संबंध में भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि महेंद्र भंडारी पूर्व में भाजपा के प्रवक्ता रहे है। इस आधार पर उन्हें निष्कासित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.