भागवत कथा में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

0

By  हरीश राठौड़, पेटलावद

रायपुरिया में नई कॉलोनी रोड स्थित मेन रोड पर पिछले तीन दिनों से संगीतमय सप्तदिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथाक के चौथे दिन श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।भीलवाड़ा (राजस्थान) से पधारे महाराज  करणजी शर्मा के मुखारबिंद से रायपुरिया में बह रही ज्ञान गंगा को श्रवण करने के लिए समीपस्थ ग्राम रामनगर और बनी,जामली तथा पेटलावद से भी लोग आ रहे है। भागवत कथा आयोजन के चौथे दिन श्री शर्मा ने एक प्रसंग के दौरान बताया की भगवान की लीला बड़ी न्यारी है,वे अपना रूप बदल कर भक्तों के सामने आते है एवं उनके दुख हरते है। आपने बताया कि अहंकार इंसान को खा जाता है,अगर हमें किसी से कुछ मांगना या चाहना है तो हमेंं झुकना पड़ेगा और यही झुकाव भक्ति है। कथा वाचन दोपहर के समय किया जा रहा है। कथा के लिए आर्काक मंच और पंडाल की व्यवस्था की गयी है जिसमें कथा श्रवण करने के लिए सैकड़ौ धर्मालु कथा आयोजन में पहंच रहे है। पंडाल में पेयजल व बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है।
भागवत कथा आयोजन के आज चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान सैंकड़ो श्रृद्धालुजन उपस्थित थे, जन्मोत्सव के दौरान श्रृद्धालुजन जमकर नाचे व एक दुसरे को हल्दी के छाप लगाये गये एवं इसके पश्चात् प्रसादी वितरण की गयी।कथा आयोजन स्थानीय मोहल्लावसियों द्वारा कथा के दौरान भीण गर्मी से राहत के लिए ड्रीप फव्वारा की व्यवस्था भी की गयी है। कथा आयोजको में रवि भारती,पंडित योगेश शर्मा,दीपक सोनी,अंबाराम पाटीदार,राहुल भारती,दिलिप राठौड़ आदि का सराहनीय योगदान अपना सराहनीय योगदान कर रहे है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.