बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 110 वे स्थापना दिवस पर आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

0

 झाबुआ लाइव लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 110 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में शाखा पेटलावद द्वारा पौधा रोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन द संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में किया गया।सर्प्रथम अतिथियो का विद्यालय की बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर एवं गुलदस्तों के द्वारा अभिवादन किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में माननीय एस डी एम् साहब, डॉ के डी मंडलोई (मेडिकल ऑफिसर)डॉ. एस के महाजन, लायन क्लब अध्यक्ष रजनीकांत शुक्ला, लायन चेयर पर्सन मनोज जानी, लायन उपाध्यक्ष यश रामावत, लायन क्लब द्वितीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चोयल, कपड़ा व्यवसाय संजय चाणोदिया, सारंगी से उन्ननत किसान बलरामजी पाटीदार, पत्रकार लोकु परिहार, कियस्क रामगोपाल सोलंकी, के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। पौधरोपण की शुरुवात एसडीएम सी एस सोलंकी द्वारा की गयी एवं चित्रकला का भी आयोजन किया गया। जिसमे बैंक के द्वारा सभी बच्चों को प्रथम/ द्वितीय/तृतीय एवं सांतवना पुरुस्कार दिए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा पाटीदार, द्वितीय स्थान सिमरन लोहार, तृतीय स्थान हिमानी बसेर को दिया गया। साथ ही बैंक द्वारा स्कूल को क्रिकेट किट व फुटबॉल किट प्रदान की गयी। इस सफल आयोजन में बैंक ऑफ़ बड़ोदा के मुख्य प्रबंधक राजेश बैरागी एवं बैंक अधिकारी नरेश नागर, सूरज माधौलिया, किशोरदास, हितेन्द्र उदयपुरे, किशन मीणा, एवं पप्पू पाठक व् अन्य सहयोगी स्टाफ द्वारा स्कूल प्रबंधक राकेश जैन, राजेश जैन, जया जैन, सपना जैन, हीरल जैन, प्राचार्य हरीश चावड़ा एवं समस्त स्टाफ़ व बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के डी मंडलोई, डॉ एसके महाजन व राजेश बैरागी द्वारा की गयी एवं डॉ के डी मंडलोई द्वारा बच्चों को पोधो में जीवन का महत्व समझाया व् बच्चों को कम से कम एक पौधा लगाने की प्रेरणा भी दी। अंत में आभार यश रामावत द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.