बीआरसी ने किया टांकापाड़ा स्कूल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

0

शान ठाकुर, पेटलावद

शनिवार को झाबुआ अलीराजपुर लाइव पर ”पेटलावद की एक ऐसी प्राथमिक शाला जहां दो बजे लग जाता है ताला, शिक्षक स्कूल से गायब”’ के शीर्षक के साथ प्राथमिक शाला टांकापाड़ा की खबर को प्रकाशित किया था। जिसमें बताया था कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक के द्वारा समय के पूर्व ही स्कूल पर ताला लगा दिया गया है, ऐसे में मासूम बच्चे इधर-उधर भटकने को मजबूर है। मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए पेटलावद बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी द्वारा शिक्षक के खिलाफ एसीएन जारी किया गया। ओर मंगलवार को प्राथमिक शाला टांकापाड़ा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीआरसी श्रीमती गिरी द्वारा शिक्षक को हिदायत दी गई कि किसी भी स्थिति में स्कूल को समय के पूर्व बंद ना किया जाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीआरसी द्वारा मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। एवं मेनू अनुसार भोजन बनाने को लेकर निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.